बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम ने की रिफायनरी के एमओयू की जांच की मांग

बाड़मेर। बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बाड़मेर में प्रस्तावित 9 मिलीयन टन सालाना की रिफायनरी के लिए एचपीसीएल के साथ किए गए एमओयू क...

बाड़मेर। बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बाड़मेर में प्रस्तावित 9 मिलीयन टन सालाना की रिफायनरी के लिए एचपीसीएल के साथ किए गए एमओयू की जांच कराने की मांग की है। चौधरी ने कहा कि पूर्ववती गहलोत सरकार द्वारा एचपीसीएल के साथ किए गए करार की कई महत्वपूर्ण फाईलें गुम है। उन्होनें कहा कि यह इस बात का संकेत है कि कहीं कुछ तो गलत था। चौधरी ने कहा कि सरकार को इस मामलें की गंभीरता से जांच करनी चाहिए।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी बीते शुक्रवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान रिफाइनरी के मुद्दे पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोला था। राजे ने कहा था कि पिछली सरकार के समय रिफाइनरी परियोजना को लेकर जिस प्रकार की जल्दबाजी दिखाई गई, उसके पीछे कुछ जरूर था। उन्होनें कहा था परियोजना की फाइल तक नहीं बनाई गई, जरूरी कागजात तक ढूंढने पड़ रहे हैं। इतने बड़े प्रोजेक्ट के लिए ना कोई एडवाइजर नियुक्त किया गया, जो पेट्रोलियम कम्पनी ने कहा, उसी पर हस्ताक्षर कर दिए गए।

रविवार को बाड़मेर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार भी चाहती है कि रिफायनरी बाड़मेर में लगे, लेकिन सरकार राजस्थान के हकों को नजरअंदाज नहीं कर सकती है। उन्होनें कहा कि रिफायनरी की घोषणा के बाद बड़े पैमानें पर जमीनों के बेनामी सौदें हुए थे। एससी/एसटी की जमीन गलत तरीके से खरीदी और बेची गयी थी और कई नेताओं ने भी जमीन खरीदी थी। उन्होनें कहा कि सरकार को इन तमाम मामलों की जांच करवानी चाहिए।

गौरतलब है कि कांग्रेस में रहते हुए भी चौधरी ने रिफायनरी परियोजना का विरोध किया था और अपनी ही सरकार के खिलाफ भूमि अवाप्ति आंदोलन का नेतृत्व किया था। इतना ही नहीं चौधरी ने लीलाला से पचपदरा रिफायनरी स्थानतरिंत किए जाने के फैसले का भी मुखर विरोध किया था। उन्होनें कहा कि रिफायनरी भले ही पचपदरा में लगे, लेकिन पेट्रोकेमीक्ल कॉम्पलेक्स और पेट्रोलियम युनिवर्सिटी बाड़मेर के दुसरे ब्लॉकों में लगनी चाहिए।

सोनाराम चौधरी ने रविवार को ना सिर्फ रिफायनरी मामलें पर बल्कि जयपुर मेट्रों प्रोजक्ट मामलें पर भी पूर्ववती सरकार को घेरते हुए मेट्रों प्रोजेक्ट में पूर्ववती राज्य और केन्द्र सरकार के बीच बड़े कमीशन की बंदरबांट का आरोप लगाया।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

पोस्टरों में अलग-थलग नजर आए आडवाणी, कद भी हुआ छोटा

जयपुर। प्रदेश में चल रही चुनावी रणनीतियों के चलते जहां सभी राजनीतिक पार्टियाँ तैयारियों में जुटी हुई है, वहीँ चुनावी तैयारियों को लेकर बड़े नेताओं की आमसभा का सिलसिला भी तेज हो गया है। कांग्रेस औ...

किराएदार का जबरन बाहर निकालने का आरोप

जयपुर। वैशाली नगर इलाके में एक किराएदार को जबरन घर से बाहर निकालकर उसके परिसर में ताला लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सेक्टर-9 चित्रकूट, वैशाली नगर में रहने वाले जितेन्द्र शर्मा ने आरोपी स...

सांप के काटने से तीन की मौत

देवली (टोंक)। जिले के बीसलपुर बांध स्थित बनास नदी के पेटे में खेती कर पेट पालने वाला एक परिवार बड़ी दर्दनाक घटना का शिकार हो गया। घटना में एक पिता, पुत्र और पुत्री की सांप के काटने से मौत हो गई। द...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item