खेतड़ी विधायक के खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज
झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले की खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में गांव वालों ने क्षेत्रीय बसपा विधायक पूर्णमल सैनी पर गौचर भूमि पर कब्ज...
खेतड़ी के बसपा विधायक पूरणमल सैनी पर पैतृक गांव गाडराटा में अपने खेत के पास सरकारी गौचर भूमि पर कर अवैध खनन का गंभीर आरोप लगे है। विधायक की पत्नी संतोष देवी ही ग्राम पंचायत गाडराटा की सरपंच भी है। तहसीलदार की जांच रिर्पोट में अवैध खनन होना पाये जाने पर खनन विभाग सीकर की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की।
मामले की तह तक पहुचने के लिए खनिज विभाग सीकर के फोरमेन सुभाष चंद्र ने ढ़ाणी बटियाला तन गाडराटा निवासी खेतड़ी विधायक पुर्णमल सैनी व उनके भाई अशोक, रमेश सैनी तथा गांव के रोहिताश्व,सज्जन व हरपाल के खिलाफ अवैध तरीके से सरकारी जमीन से चेजा पत्थर निकाल कर चोरी करने का मामला खेतड़ी थाने में दर्ज करवाया।
वहीं दूसरी ओर, विधायक पूर्णमल सैनी ने इसे राजनीति मुद्दा बताते हुए कहा कि मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। विधायक का भाई रमेश कुमार सैनी से पूछा तो उन्होने कब्जाशुदा जमींन का होना तो कबूल किया, लेकिन अवैध खनन के बारे में कहा कि यह तो जमीन का समतलीकरण हो रहा है। जबकी समतलीकरण की जगह गौचर भूमि पर अवैध खनन हो रहा है।
ग्रामीणो का आरोप सही साबित होता देख खनिज विभाग ने अवैध खनन को बंद कर दिया। विधायक की धोंस दिखाकर ही सरकारी भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है। इसलिए विधायक पर ही सीधा-सीधा आरोप लग रहा है। दूसरी और देखा जाये तो इतने गंभीर आरोप लगने के बाद भी उन्होने मीडिया के सामने आने से मना कर दिया जो अवैध खनन करने के आरोपो को सच साबित कर रहा है।
विधायक ने फोन पर ही कहा कि मेरे को क्यों पार्टी बना रहे हो, मैं कोई जबाव नही दुंगा। जब दोषी खुद विधायक हो और पंचायत की सरपंच पत्नी हो तो उसे क्षेत्र में सरकारी जमींन पर कब्जा व अवैध खनन करने से कौन रोक सकता है। लेकिन जब मीडिया में मामला उजागर हुआ तो प्रशासनीक महकमे में भी खलबली मची हुई है।