जीई हेल्थकेयर ने लांच किया डिस्कवरी आईक्यू सिस्टम

जयपुर। कैंसर के शीघ्र उपचार में मदद करने के तहत जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी की एक यूनिट जीई हेल्थकेयर ने भारत में विश्व के लिए डिजाईन किए गए आ...

GE healthcare Discovery IQ,GE healthcare, Discovery IQ, डिस्कवरी आईक्यू सिस्टम, जीई हेल्थकेयर
जयपुर। कैंसर के शीघ्र उपचार में मदद करने के तहत जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी की एक यूनिट जीई हेल्थकेयर ने भारत में विश्व के लिए डिजाईन किए गए आधुनिक सिस्टम डिस्कवरी आईक्यू का अनावरण किया। डिस्कवरी आईक्यू 15 मिलियन डॉलर (90 करोड़ रु.) के निवेश और भारतीय न्यूक्लियर मेडिसीन फिजिशियंस एवं आंकोलॉजिस्टों के साथ सहयोगात्मक विकास का परिणाम है।

इस अवसर पर जीई हेल्थकेयर, दक्षिण एशिया के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर मिलन राव ने कहा, तीन साल पूर्व हमने एक आधुनिक और किफायती पीईटी/सीटी के विकास का वायदा किया था, जो कैंसर को काफी पहले ही पहचान ले। हमें गर्व है, कि हमने आज अपना वायदा पूरा कर दिया है और एक आधुनिक पीईटी/सीटी डिस्कवरी आईक्यू का लॉन्च किया है, जो 40 प्रतिशत अधिक किफायती है और मरीज को व्यक्तिगत उपचार प्रदान कर सकता है।

उन्होंने कहा कि, हम भारतीय हेल्थकेयर प्रदाताओं के आभारी हैं, कि उन्होंने हमारे साथ काम करके अपनी जरूरतों कके बारे में बताया, जिससे कैंसर के खिलाफ इस अस्त्र के विकास में मदद मिली। डिस्कवरी आईक्यू विप्रो जीई हेल्थकेयर के लिए एक और उपलब्धि है और यह भारत में इसके 25 सालों के पूर्ण होने का सबसे बड़ा सम्मान है।

उन्होंने आगे कहा, मॉलिक्युलर इमेजिंग हेल्थकेयर इमेजिंग तकनीक का सार है। जीई को काफी प्रसन्नता है, कि इसने विश्व के सामने सबसे जटिल मेडिकल तकनीक के विकास में भारत की क्षमताओं का प्रदर्शन किया है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 5719905963415878755
item