लावा ने पेश किया 8,888 रूपए का नया स्मार्टफोन

नई दिल्ली। घरेलू हैंडसेट विनिर्माता लावा ने एक नया स्मार्टफोन- आइरिस फ्यूल 60 पेश किया, जिसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लगी है। इस रें...

lava iris fuel 60, लावा आइरिस फ्यूल 60, लावा स्मार्टफोन, lawa smart phone
नई दिल्ली। घरेलू हैंडसेट विनिर्माता लावा ने एक नया स्मार्टफोन- आइरिस फ्यूल 60 पेश किया, जिसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लगी है। इस रेंज की बैटरी में वाला लावा का यह दूसरा स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 8,888 रूपए है।

लावा इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष व उत्पाद प्रमुख नवीन चावला ने यहां संवाददाताओं को बताया, स्मार्टफोन लोगों के दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बन गया है और बैटरी जल्दी जल्दी खत्म होना एक सिरदर्दी होती है। उन्होंने कहा कि आइरिस फ्यूल 60 में इस समया से छुटकारा मिलेगा।

लावा के इस नए फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कार प्रोसेर,।जीबी रैम और 8जीबी आंतरिक मेमोरी है जो 32जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 6616589420493128175
item