शिविर में 57 नैत्र मरीजों का हुआ लैंस प्रत्यारोपण
जसोल। लॉयंस क्लब जसोल द्वारा स्व.मूलचंद एवं स्व.श्रीमती जड़ावदेवी कोठारी की पुण्य स्मृति में लॉयन पुष्पराज कैलाशचंद कोठारी जसोल तथा जिला अं...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/01/57.html
जसोल। लॉयंस क्लब जसोल द्वारा स्व.मूलचंद एवं स्व.श्रीमती जड़ावदेवी कोठारी की पुण्य स्मृति में लॉयन पुष्पराज कैलाशचंद कोठारी जसोल तथा जिला अंधता नियत्रंण सोसायटी बाड़मेर के सहयोग से विशाल लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन पारस भवन में दूसरे दिन भी हुआ।
शिविर संयोजक लॉयन कालूराम संकलेचा एवं शिविर प्रभारी लॉयन घनश्याम राठी ने बताया कि तीन दिवसीय आंखों का नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर के पहले दिन गुरूवार को 320 मरीजों की जांच कर 57 मरीजों के लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया था। शुक्रवार को शिविर के दौरान 57 चयनित मरीजों का नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विरेंद्र लोढ़ा,डॉ संजय मान व डॉ ललित गुप्ता व उनकी टीम द्वारा लैंस प्रत्यारोपण किया गया। शिविर में जोन चैयरमेन कांतिलाल ढ़ेलडिय़ा,पुष्पराज कोठारी,डूंगरचंद सालेचा,हरनारायण बजाज,क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार ढ़ेलडिय़ा,सचिव लूणकरण गोगड़,पप्पू प्रजापत,जगदीश संत,रामेश्वर भूतड़ा,शांतिलाल मेहता सहित क्लब सदस्यों ने सेवाएं दी।
शिविर संयोजक लॉयन कालूराम संकलेचा एवं शिविर प्रभारी लॉयन घनश्याम राठी ने बताया कि तीन दिवसीय आंखों का नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर के पहले दिन गुरूवार को 320 मरीजों की जांच कर 57 मरीजों के लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया था। शुक्रवार को शिविर के दौरान 57 चयनित मरीजों का नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विरेंद्र लोढ़ा,डॉ संजय मान व डॉ ललित गुप्ता व उनकी टीम द्वारा लैंस प्रत्यारोपण किया गया। शिविर में जोन चैयरमेन कांतिलाल ढ़ेलडिय़ा,पुष्पराज कोठारी,डूंगरचंद सालेचा,हरनारायण बजाज,क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार ढ़ेलडिय़ा,सचिव लूणकरण गोगड़,पप्पू प्रजापत,जगदीश संत,रामेश्वर भूतड़ा,शांतिलाल मेहता सहित क्लब सदस्यों ने सेवाएं दी।