दरगाह क्षेत्र में बढ़ रहे सोल्युशन के नशेड़ी बच्चे
अजमेर (विजय हंसराजानी)। दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले ख़्वाजा गरीब नवाज के शहर अजमेर के दरगाह बाजार क्षेत्र में इन दिनों 10-15...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/addicts-of-solution-is-growing-at-ajmer-dargah-aria.html
अजमेर (विजय हंसराजानी)। दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले ख़्वाजा गरीब नवाज के शहर अजमेर के दरगाह बाजार क्षेत्र में इन दिनों 10-15 साल के नाबालिग बच्चे सोल्युशन के नशे के आदि होते जा रहे हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश की आने वाली ये नस्ल किस दिशा में जा रही है।
ताज्जुब है कि सोल्युशन के नशे के शौकीन इन किशोरों को उनके नशे के लिए सोल्युशन के ट्यूब और रूमाल आसानी से किसी भी जनरल स्टोर पर मिल जाते हैं, जिससे इस नशे की लत को पूरा करने का आसानी से जुगाड़ कर लेते हैं।
नशे की लत में घिरे ये बच्चे नशे के लिए दरगाह में जियारत करने वाले जायरीनों की जेबतराशी तक का भी काम करते हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे उनका ये शौक लत में तब्दील होता जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दरगाह बाजार में अक्सर जायरीनों की चहल-कदमी के चलते पुलिस के जवानों की मौजूदगी बानी रहती है, फिर भी इनका ध्यान इस ओर नहीं जाना कई सवाल खड़े कर देता है, जिनका जवाब मिलने और कोई कार्रवाई करने में लगने वाले समय में ना जाने कितने ही हौनहार बच्चे नशे की लत में पड़कर अपना भविष्य तबाह कर बैठेंगे।
ताज्जुब है कि सोल्युशन के नशे के शौकीन इन किशोरों को उनके नशे के लिए सोल्युशन के ट्यूब और रूमाल आसानी से किसी भी जनरल स्टोर पर मिल जाते हैं, जिससे इस नशे की लत को पूरा करने का आसानी से जुगाड़ कर लेते हैं।
नशे की लत में घिरे ये बच्चे नशे के लिए दरगाह में जियारत करने वाले जायरीनों की जेबतराशी तक का भी काम करते हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे उनका ये शौक लत में तब्दील होता जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दरगाह बाजार में अक्सर जायरीनों की चहल-कदमी के चलते पुलिस के जवानों की मौजूदगी बानी रहती है, फिर भी इनका ध्यान इस ओर नहीं जाना कई सवाल खड़े कर देता है, जिनका जवाब मिलने और कोई कार्रवाई करने में लगने वाले समय में ना जाने कितने ही हौनहार बच्चे नशे की लत में पड़कर अपना भविष्य तबाह कर बैठेंगे।