दादी का फाटक ओवरब्रिज का लोकार्पण 8 अक्टूबर को
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे 8 अक्टूबर को दादी का फाटक रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगी, जिसमें क्षेत्रीय विधायक नरपत सिंह राजवी एवं ज...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/dadi-ka-fatak-overbridge-will-dedicated-to-public-on-october8.html
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे 8 अक्टूबर को दादी का फाटक रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगी, जिसमें क्षेत्रीय विधायक नरपत सिंह राजवी एवं जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा भी उपस्थित रहेंगे।
जयपुर विकास आयुक्त शिखर अग्रवाल ने बताया कि इस ओवरब्रिज का निर्माण जेडीए एवं रेलवे विभाग द्वारा कोस्ट शेयरिंग के आधार पर किया गया है। आरओबी कुल लागत लगभग 4164.44 लाख रुपए है, जिसमें से रेल विभाग द्वारा 955.26 लाख रुपए तथा जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 3209.18 लाख रुपए की राशि व्यय की गई है।
अग्रवाल ने बताया कि दादी का फाटक जयपुर-सीकर रेल्वे लाईन पर एलसी-89 पर स्थित है। इस स्थान पर बार-बार रेल्वे फाटक बन्द होने से आस-पास की कॉलोनियों के लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
इस पुल के निर्माण होने के बाद निवारू रोड़, झोटवाडा औद्योगिक क्षेत्र, विकास नगर, आनन्द विहार, सीता विहार, बैनाड़ रोड़, मुकन्दपुरा, विजय नगर, बैंक कॉलोनी, गणेश नगर सहित अनेक कॉलोनियों के लोगों को आने-जाने में सुविधा हो जायेगी। इससे समय की बचत के साथ-साथ दुर्घटना की सम्भावना भी कम हो जायेगी।
जयपुर विकास आयुक्त शिखर अग्रवाल ने बताया कि इस ओवरब्रिज का निर्माण जेडीए एवं रेलवे विभाग द्वारा कोस्ट शेयरिंग के आधार पर किया गया है। आरओबी कुल लागत लगभग 4164.44 लाख रुपए है, जिसमें से रेल विभाग द्वारा 955.26 लाख रुपए तथा जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 3209.18 लाख रुपए की राशि व्यय की गई है।
अग्रवाल ने बताया कि दादी का फाटक जयपुर-सीकर रेल्वे लाईन पर एलसी-89 पर स्थित है। इस स्थान पर बार-बार रेल्वे फाटक बन्द होने से आस-पास की कॉलोनियों के लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
इस पुल के निर्माण होने के बाद निवारू रोड़, झोटवाडा औद्योगिक क्षेत्र, विकास नगर, आनन्द विहार, सीता विहार, बैनाड़ रोड़, मुकन्दपुरा, विजय नगर, बैंक कॉलोनी, गणेश नगर सहित अनेक कॉलोनियों के लोगों को आने-जाने में सुविधा हो जायेगी। इससे समय की बचत के साथ-साथ दुर्घटना की सम्भावना भी कम हो जायेगी।