कबड्डी पर बनेगी फिल्म 'बदलापुर बॉयज'
PR मुंबई। इस समय देश में कबड्डी का जोर हैं, एशियाई खेलों में महिला और पुरुष वर्ग में गोल्ड मैडल जीतने और इससे पहले तमाम फिल्म सितारों द...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/badalpur-boys-the-movie-on-kabaddi.html
![]() |
PR |
ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी फिल्में परदे पर अब कम नज़र आती है, लेकिन जो भी फिल्म आई वह बहुत सफल रही है, उनमें लगान का जिक्र करना इसलिए ज़रूरी हैं कि वो भी ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी खेल फिल्म थी और बदलापुर बॉयज भी ऐसी ही फ़िल्म है। कर्म मूवीज़ द्वारा निर्मित इस फ़िल्म में बदलापुर गांव के कुछ नौजवान कबड्डी को ही जीते मरते हैं। उनका भी सपना हैं कि कबड्डी की वज़ह से उनकी और उनके गाँव की एक पहचान बने लेकिन फ़िल्म के हीरो का सपना कबड्डी के सहारे कुछ अलग ही है जो फ़िल्म को आखिर तक बांधे रखता हैं ।
अब वो क्या रहस्य है, यह तो फ़िल्म देखकर ही पता चल पाएगा, लेकिन फ़िल्म में अन्नू कपूर कबड्डी कोच की बेहतरीन भूमिका में हैं, फिल्म के हीरो निशान इससे पहले फ़िल्म डेविड और सुभाष घई की साईकिल किक और तमाम मलयालम फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, शरन्या मोहन दक्षिण भारत की 16 से ज्यादा फ़िल्में बतौर मुख्य अभिनेत्री कर चुकी हैं यह उनकी पहली हिन्दी फ़िल्म हैं।
हालांकि फ़िल्म के निर्देशक शैलेश वर्मा की यह पहली फ़िल्म है, लेकिन लेख़क के तौर पर उन्होंने तमाम धारावाहिक और फ़िल्मो का लेखन किया है, जिसमें सलमान खान की वीर मुख्य हैं, बदलापुर बॉयज की रिलीज़ के तुरन्त बाद वह अपनी अगली फ़िल्म शुरू करने जा रहे हैं।
अभिनेत्री किशोरी शहाणे किसी परिचय की मोहताज़ नही, वह हीरो की माँ की जबरदस्त भूमिका में हैं। साथ ही फ़िल्म में पूजा गुप्ता भी है, जो इससे पहले विक्की डोनर, मिकी वॉयरस और ओ माय गॉड में भी अभिनय कर चुकी हैं।