लो, चल पड़ी सलमान खान की शादी की बात

मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता दबंग खान यानि सलमान खान की शादी को लेकर उनके चाहने वाले कयास लगाते रहे हैं और एक बार फिर चर्चा है कि 2015 में स...

salman khan in big boss, salman khan, big boss, सलमान खान
मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता दबंग खान यानि सलमान खान की शादी को लेकर उनके चाहने वाले कयास लगाते रहे हैं और एक बार फिर चर्चा है कि 2015 में सलमान शादी कर सकते हैं।

बॉलीवुड में सलमान खान को मोस्ट एलिजेबल बैचलर माना जाता है। सलमान खान का कहना है कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि नए साल में तीनों खान की मौजूदगी वाली फिल्म में काम करने के बजाए वह अपनी शादी में व्यस्त होंगे।

एक अवॉर्ड समारोह के दौरान सलमान से पूछा गया कि वर्ष 2015 में क्या वह किसी ऐसी फिल्म में काम करना चाहेंगे, जिसमें तीनों खान सलमान, शाहरूख और आमिर एक साथ हों? इसके जवाब में सलमान ने कहा, "मैं तीनों खान को एक फिल्म में काम करता देखने के बजाए अपनी शादी होता देखूंगा।"

ऐसे में कयास लगाने वाले यह भी सोच रहे हैं कि क्या उनके ऐसा कहने के पीछे कोई वजह छिपी है। सलमान ने वाकई शादी का मन बना लिया है या फिर यह सिर्फ सवाल घुमाने का तरीका था, कहना मुश्किल है।

बिग बॉस से गायब : इन दिनों टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 8 में व्यस्त सलमान खाल आखिरी चार एपीसोड वीकेंड का वार की मेजबानी नहीं कर पाएंगे। सलमान ने इसकी वजह अपनी आने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान के निर्माताओं के साथ पूर्व में की गई प्रतिबद्धताओं को बताया है। सलमान के मुताबिक शो में उनकी जगह निर्माता निर्देशक फराह खान ले सकती हैं।

सलमान ने कहा कि,  जनवरी 2015 से मैं बजरंगी भाईजान की शूटिंग में व्यस्त हो जाऊंगा। मैं इस फिल्म के लिए राजस्थान में शूटिंग कर रहा हूं। यहां से आना-जाना मेरे लिए मुश्किल होगा। इसलिए मैं शो के आखिरी चार एपिसोड नहीं कर पाऊंगा। मुझे लगता है कि वे एपिसोड फराह खान कर रही हैं।"

गौरतलब है कि कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान और करीना कपूर की मुख्य भूमिकाएं है। यह फिल्म वर्ष 2015 में ईद के मौके पर प्रदर्शित हो सकती है।



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 436590947237342881
item