ढाबरिया पॉलीवुड ने लॉन्च किया एक्सपीरिएंस सेंटर
जयपुर। ढाबरिया पॉलीवुड लिमिटेड ने खुदरा कारोबारियों, इंटीरियर डिजाइनर्स के लिए जयपुर के न्यू आतिश मार्केट में अपना सातवां एसक्पीरिएंस ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/12/dharabia-polywood-launch-experience-center.html
जयपुर। ढाबरिया पॉलीवुड लिमिटेड ने खुदरा कारोबारियों, इंटीरियर
डिजाइनर्स के लिए जयपुर के न्यू आतिश मार्केट में अपना सातवां एसक्पीरिएंस
सेंटर खोला। कंपनी इससे पहले गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल,
आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में इस तरह के सेंटर खोल चुकी है।
हाल ही में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हुई यह कंपनी भारत के विभिन्न स्थानों पर सात एक्सपीरिएंस सेंटर्स संचालित कर रही है। यह एक्सपीरिएसं सेंटर्स गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल में स्थापित किए गए हैं, जहां पर बीटूबी और बीटूसी ग्राहक आपस में अनुभवों का आदान प्रदान कर सकते हैं।
इस अवसर पर ढाबरिया पॉलीवुड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिग्विजय ढाबरिया ने कहा कि, इन सपीरिएंस सेंटर्स पर हमारे ग्राहकों को एक ही छत के नीचे अपने घर की आंतरिक सज्जा की आवश्यकता की सभी वस्तुएं उपलब्ध होंगी और वे अपने अनुसार घर का डिजाइन तैयार कर सकेंगे। एक्सपीरिएंस सेंटर्स में प्रदर्शित उत्पादों में मिक्स पीवीसी और यूपीवीसी से निर्मित दरवाजे, खिड़कियां, ग्रीन डोर्स, रसोई और वार्डरोब के शटर्स, वॉल पैनल्स, फॉल्स सीलिंग, इटीरियर एप्लकेशन्स तथा मॉड्यूलर फनीचर आदि प्रदर्शित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि, फर्नीचर सेगमेंट में तुलनात्मक दृष्टि से 65 प्रतिशत घरेलू बाजार और 35 प्रतिशत संस्थागत बाजार की सहभागिता है और इस क्षेत्र में 35 प्रतिशत सीएजीआर से विस्तार हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो पेड़ों को बचाने के लिए लकड़ी का प्रयोग कम होता जा रहा है, क्योंकि यह ग्लोबल वार्मिंग के लिए चिंता का विषय बन गया है। ऐसी स्थिति में आधारभूत विकल्प की जरूरत महसूस की जाने लगी है। इस आने वाले सेगमेंट की मांग को पूरा करने के लिए हमने पूरे भारत में 13 पॉलीवुड एक्सपीरिएंस सेंटर्स की स्थापना की है, जो करीब 15000 वर्ग फुट क्षेत्र में विस्तारित हैं।
हाल ही में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हुई यह कंपनी भारत के विभिन्न स्थानों पर सात एक्सपीरिएंस सेंटर्स संचालित कर रही है। यह एक्सपीरिएसं सेंटर्स गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल में स्थापित किए गए हैं, जहां पर बीटूबी और बीटूसी ग्राहक आपस में अनुभवों का आदान प्रदान कर सकते हैं।
इस अवसर पर ढाबरिया पॉलीवुड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिग्विजय ढाबरिया ने कहा कि, इन सपीरिएंस सेंटर्स पर हमारे ग्राहकों को एक ही छत के नीचे अपने घर की आंतरिक सज्जा की आवश्यकता की सभी वस्तुएं उपलब्ध होंगी और वे अपने अनुसार घर का डिजाइन तैयार कर सकेंगे। एक्सपीरिएंस सेंटर्स में प्रदर्शित उत्पादों में मिक्स पीवीसी और यूपीवीसी से निर्मित दरवाजे, खिड़कियां, ग्रीन डोर्स, रसोई और वार्डरोब के शटर्स, वॉल पैनल्स, फॉल्स सीलिंग, इटीरियर एप्लकेशन्स तथा मॉड्यूलर फनीचर आदि प्रदर्शित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि, फर्नीचर सेगमेंट में तुलनात्मक दृष्टि से 65 प्रतिशत घरेलू बाजार और 35 प्रतिशत संस्थागत बाजार की सहभागिता है और इस क्षेत्र में 35 प्रतिशत सीएजीआर से विस्तार हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो पेड़ों को बचाने के लिए लकड़ी का प्रयोग कम होता जा रहा है, क्योंकि यह ग्लोबल वार्मिंग के लिए चिंता का विषय बन गया है। ऐसी स्थिति में आधारभूत विकल्प की जरूरत महसूस की जाने लगी है। इस आने वाले सेगमेंट की मांग को पूरा करने के लिए हमने पूरे भारत में 13 पॉलीवुड एक्सपीरिएंस सेंटर्स की स्थापना की है, जो करीब 15000 वर्ग फुट क्षेत्र में विस्तारित हैं।