हनुमान जयंती पर किया बालाजी की प्रतिमा का श्रृंगार
बूंदी। देई दीपोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को हनुमान जयंती पर कस्बे की तलाई वाले बालाजी महाराज की प्रतिमा का श्रंृगार किया गया। हर वर्ष ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/blog-post_22.html
बूंदी। देई दीपोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को हनुमान जयंती पर कस्बे की तलाई वाले बालाजी महाराज की प्रतिमा का श्रंृगार किया गया। हर वर्ष रूपचोदस पर बालाजी की प्रतिमा का विशेष साज श्रृंगार किया जाता है।जयंति पर बालाजी के दर्शनो के लिए सुबह से ही बडी संख्या मे श्रद्धालु दर्शनो के लिए आए जिससे दिनभर मंदिर मे विशेष भीड भाड रही। रात्रि को बालाजी की आरती मे लोगो ने उत्साह के साथ भाग लिया। कस्बे सहित आसपास के बालाजी मंदिरो मे विशेष भीड रही।