जीप की टक्कर से एक घायल,लोगो ने ड्राईवर के भाई से की मारपीट
बूंदी। देई थाना क्षेत्र के बाक्यां गांव मे बुधवार को देई से बांसी की ओर जा रही एक जीप की टक्कर से एक जना घायल हो गया। इस पर गांव के लोग...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/blog-post_94.html
बूंदी। देई थाना क्षेत्र के बाक्यां गांव मे बुधवार को देई से बांसी की ओर जा रही एक जीप की टक्कर से एक जना घायल हो गया। इस पर गांव के लोगो ने देई आकर जीप ड्राईवर के परिजनो के साथ मारपीट कर दी। टक्कर से घायल को बूंदी रेफर कर दिया गया। वही मारपीट के बाद दूसरे पक्ष के एक जने को भी बूंदी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार ड्राईवर डेलपुरा निवासी मोहन मीणा जीप को लेकर बांसी जा रहा था। रास्ते मे बाक्यां गांव मे जीप ने बाक्यां निवासी शोजीलाल मीणा ५० के टक्कर मार दी । जिससे वह घायल हो गया। घायल को ग्रामीण व परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देई पर लेकर आए। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया। गंभीर घायल होने से उसे बूंदी रेफर कर दिया गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने देई बस स्टेण्ड आकर जीप ड्राईवर के पिता गजानन्द भाई राकेश के साथ मारपीट कर दी। जिससे राकेश मीणा १९ गंभीर घायल हो गया। जिसे बूंदी रेफर कर दिया।
इस बारे मे पुलिस ने बताया कि बाक्यां निवासी शोजीलाल के परिजनो की रिपोर्ट पर जीप चालक के खिलाफ २८९ लापरवाही पूर्वक तेज गति से गाडी चलाने,३३७ टक्कर मारने का मामला दर्ज किया। दूसरे पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट पुलिस को नही सोंपी है। घटना पर काफी संख्या मे लोगो की भीड अस्पताल मे जमा हो गई। मोके का जायजा लेने नैनवां पुलिस उपधीक्षक वीरेन्द्र जाखड,नैनवां थानाधिकारी गोपीचंद मीणा पहुंचे।
जानकारी के अनुसार ड्राईवर डेलपुरा निवासी मोहन मीणा जीप को लेकर बांसी जा रहा था। रास्ते मे बाक्यां गांव मे जीप ने बाक्यां निवासी शोजीलाल मीणा ५० के टक्कर मार दी । जिससे वह घायल हो गया। घायल को ग्रामीण व परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देई पर लेकर आए। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया। गंभीर घायल होने से उसे बूंदी रेफर कर दिया गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने देई बस स्टेण्ड आकर जीप ड्राईवर के पिता गजानन्द भाई राकेश के साथ मारपीट कर दी। जिससे राकेश मीणा १९ गंभीर घायल हो गया। जिसे बूंदी रेफर कर दिया।
इस बारे मे पुलिस ने बताया कि बाक्यां निवासी शोजीलाल के परिजनो की रिपोर्ट पर जीप चालक के खिलाफ २८९ लापरवाही पूर्वक तेज गति से गाडी चलाने,३३७ टक्कर मारने का मामला दर्ज किया। दूसरे पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट पुलिस को नही सोंपी है। घटना पर काफी संख्या मे लोगो की भीड अस्पताल मे जमा हो गई। मोके का जायजा लेने नैनवां पुलिस उपधीक्षक वीरेन्द्र जाखड,नैनवां थानाधिकारी गोपीचंद मीणा पहुंचे।