गांधीजी के आदर्शो के अनुरूप करेंगे गांव का विकास : देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी ने आज आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में चयनित हाथीखेड़ा ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में शिरकत की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि गांवों का विकास ही सही अर्थों में समाज का विकास है। हमें अपने गांवों को हर दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाते हुए विकसित करना होगा। गांवों में शहरों की तर्ज पर सुविधाएं विकसित करनी होंगी।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राष्ट्रपिता गांवों के विकास को ही देश के विकास के रूप में देखते थे। उनकी सोच थी कि भारत गांवों में बस्ता है। गांवों में हमें सुविधाए विकसित करनी होगी। हाथीखेड़ा ग्राम पंचायत का विकास भी आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में किया जाएगा।
उन्होंने गांव की पेयजल समस्या के समाधान की बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हाथीखेड़ा, अजयसर और खरेकड़ी आदि गांवों में बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए 8 करोड़ रूपए की पेयजल योजना स्वीकृत की है। शीघ्र ही ग्रामीणों को बीसलपुर का पानी उपलब्ध होगा। शिक्षा राज्य मंत्री ने ग्राम सभा में प्राप्त सड़क, पानी, बिजली और आबादी विस्तार आदि समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए अलख जगा रही है। महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए भामाशाह जैसी अभूतपूर्व योजना शुरू की गई है। प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए राज्य भर में अभियान चलाया जा रहा है। हमें अपनी महिलाओं को सम्मान देने के लिए गांव को खुले में शौच से मुक्त करना होगा। हम सभी मिलकर इस दिशा में कार्य करें। उन्होंने घरों में शौचालय निर्माण कराने वाले परिवारों को सहायता राशि के चैक वितरित किए। कार्यक्रम में श्रीनगर प्रधान सुनिता रावत, सरपंच एवं अधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।