मीणा समाज ने निकाली कलश यात्रा
बूंदी । देई मीणा समाज देई द्वारा सोमवार को खेवज मातेश्वरी के वार्षिक धार्मिक कार्यक्रमो के आयोजन के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। कलश य...
कलश यात्रा मे आगे की ओर समाज के लोग धर्म ध्वज लेकर चल रहे थे। जिनके पीछे १११महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। साथ मे चल रहे युवक युवतियां धर्म के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा का मार्ग मे स्वागत किया गया। कलश यात्रा के बाद हवन व आरती का कार्यक्रम हुआ। व शाम को सामूहिक भोज हुआ। जिसमे कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से समाजबंधुओ ने भाग लिया। इससे पूर्व रविवार रात्रि को खेवज मातेश्वरी मंदिर प्रांगण मे जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।