महंगाई ने ली फिर अंगड़ाई, पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा
नई दिल्ली। महंगाई ने एक बार फिर अंगड़ाई ली है, जिससे पहले से ही महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। पहले से आसमा...
जानकारी के अनुसार कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी हुई है। इराक संकट को देखते हुए पेट्रोल के दामों में इजाफे का आशंका पहले ही जताई जा रही थी। आज तेल कंपनियों ने इसका ऐलान भी कर दिया।
इससे पहले भी नरेंद्र मोदी के पीएम पद संभालने के कुछ दिनों में ही डीजल के दाम में 50 पैसे का इजाफा हुआ था।पेट्रोल की कीमतों में 1.69 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं डीजल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल-डीजल के बढे हुए दाम आज आधी रात से लागु हो जाएंगे।
पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी को लेकर इंडियन ऑयल का कहना है कि इस बढ़ोतरी के बावजूद डीजल पर 3.4 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। वहीं एलपीजी की सब्सिडी से 449 रुपये प्रति सिलिंडर का घाटा हो रहा है। साथ ही केरोसीन की सब्सिडी से 33.07 रुपये प्रति लीटर का घाटा हो रहा है।