‘झलक दिखला जा’ में जयपुर के आशीष शर्मा
जयपुर। कलर्स टीवी पर आने वाले टीवी शो झलक दिखला जा में गुलाबी नगरी जयपुर के टी.वी. कलाकार आशीष शर्मा भी भाग ले रहे हैं और अनेक विख्यात कल...
आशीष शर्मा इस समय प्रसिद्ध टी.वी. सीरियल रंग रसिया में मेजर रूद्रप्रताप सिंह की भूमिका निभाकर लोकप्रियता की दृष्टि से सबसे आगे हैं। इससे पूर्व वे अनेक टीवी सीरियल्स में भी लीड रोल्स निभा चुके हैं। टी.वी.सीरियल चंद्रगुप्त में उन्होंने सम्राट चंद्रगुप्त की भूमिका निभाई थी।
झलक दिखला जा में आशीष अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके साथ कोरियाग्राफर शम्पा भी अपनी कला का प्रदर्शन कर रही हैं। इनकी जोड़ी को शो के जजों माधुरी दीक्षित, रेम्बो फर्नांडिस, करण जौहर ने भी सराहा है।