मुख्यमंत्री देंगी अजमेर को नई सौगातें

Vasundhara Raje, Rajasthan CM, Ajmer, independence day
अजमेर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे रविवार 14 अगस्त को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगी। मुख्यमंत्री यहां राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में भाग लेंगी और जिले को कई सौगातें देंगी। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगी।

जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे अजमेर पहुंचेंगी। यहां हैलीपेड पर जिला प्रशासन द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। मुख्यमंत्री राजे प्रातः 10.10 बजे तोपदड़ा में अक्षयपात्र फाउंडेशन द्वारा शुरू की जा रही सैन्ट्रलाईज्ड किचन का शुभारम्भ करेंगी। इसके पश्चात प्रातः 10.30 बजे  राजकीय उच्च माध्यमिक तोपदड़ा में उत्कर्ष योजना के तहत स्मार्ट क्लास योजना का शुभारम्भ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री इसके पश्चात महाराजा अग्रसेन स्कूल में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जयपुर फुट एवं कैलिपर वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगी।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री राजे आनासागर सर्कुलर रोड पर नयी चौपाटी के किनारे हृदय योजना के तहत सुभाष उद्यान सौन्दर्यीकरण, जयपुर रोड , आनासागर झील एवं पुष्कर हैरिटेज वाॅकवे के कार्यों का शिलान्यास करेंगी। मुख्यमंत्री 12.10 बजे अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाए गए सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का लोकार्पण करेंगी।

गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री इसके पश्चात रिजनल काॅलेज परिसर में जन सभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान अजमेर कपड़ा बैंक, अजमेर बुक बैंक, अजमेर मोबाइल लाइब्रेरी, ब्लड बैंक मोबाइल एप एवं बाईक शेयरिंग प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्याें का भी शिलान्यास होगा।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे शाम 4.30 बजे आनासागर बारादरी पर आयोजित होने वाले एटहोम कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात शाम 6.50 बजे नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक का लोकार्पण एवं लेजर शो का शुभारम्भ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शाम 7.45 से 9.15 बजे तक जीएलओ खेल मैदान पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। रात्रि विश्राम के पश्चात मुख्यमंत्री 15 अगस्त को प्रातः 8.40 बजे स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित करेंगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री राजे 9.05 बजे पटेल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगी। उनका 12 बजे जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।


Vasundhara Raje, Rajasthan CM, Ajmer, Independence Day

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1000743287357008060
item