सरकारी स्कूल में पढाई, सिविल सेवा में चयन
सुभाष ने स्कूल शिक्षा गोविंदगढ के सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल में पूरी की। दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी की। पिता मंशाराम जाट मेडिकल सर्विस में लेखाधिकारी के पद पर है। वहीं बहन ने भी हाल ही भाई से प्रेरित होकर बैंक पीओ की परीक्षा दी थी, जिसमें सफल रही।
रोजाना करीब 10 घंटे का नियमित अध्ययन कर सुभाष ने परिजनों के अलावा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस सफलता का श्रेय गुरूजी और परिजनों के आर्शीवाद को दिया है।