राजस्थान विश्वविद्यालय करेगा 7 को दीक्षांत समारोह में 20 लाख डिग्रियां वितरित

Rajasthan University Jaipur, rajasthan university, Jaipur News, Rajasthan News in Hindi, राजस्थान विश्वविद्यालय, दीक्षांत समारोह, राज्यपाल कल्याण सिंह, शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह 7 जुलाई को प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय परिसर मे झालाना डूंगरी रोड स्थित 5 करोड रूपए की लागत से नवनिर्मित ’कन्वोकेशन सेंटर’ मे आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह करेंगे व इस मौके दीक्षांत भाषण भी देंगे। वहीँ इस समारोह के विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी होंगे।

प्रशासनिक सचिव डाॅ. भूपेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार राजस्थान विश्व विद्यालय इस समारोह के आयोजन की सभी तैयारियों को अन्तिम रूप दे रहा है। राज्य मे यह पहला अवसर होगा, जब विश्वविद्यालय मे आयोजित मुख्य समारोह के अतिरिक्त 52 अन्य नोडल केन्द्रों से विश्वविद्यालय की 25 वर्षों से बकाया लगभग 20 लाख डिग्रियों का वितरण होगा।

राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई इन डिग्रियों मे उच्च स्तर के लगभग सभी सुरक्षा मानकों को शामिल किया गया है। समारोह मे शामिल होने के लिए पीएचडी धारकों की मिली स्वीकृति के आधार पर उन्हे प्रवेश दिया जाएगा। समारोह मे शामिल होने के लिए पीएच.डी धारकों से प्राप्त हुई सहमति के आधार पर उन्हे विश्वविद्यालय के पांच केन्द्रों से प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक उनकी उपाधियां वितरित की जाऐंगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 3773315048204925049
item