तेजी से आगे बढ़ रहा है 'फैलिन', आंध्र-ओडिशा में भारी बारिश

भुवनेश्वर/हैदराबाद। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘फैलिन’ तेजी से आंध्र प्रदेश और ओडिशा की ओर बढ़ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि ...

भुवनेश्वर/हैदराबाद। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘फैलिन’ तेजी से आंध्र प्रदेश और ओडिशा की ओर बढ़ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि आज शाम तक यह तूफान कीलगपट्टनम और पारादीप में पहुंच सकता है। तूफान की वजह से आंध्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, यह तूफान और तेजी पकड़ेगा, जिसकी वजह से 175 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, ये तूफान लगातार उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा। स्थानीय प्रशासन के अलावा सेना और वायुसेना को भी तैयार रहने को कहा गया है।

प्रशासन की ओर से दोनों राज्यों में चेतावनी जारी की गई है। ओडिशा के 14 ज़िलों में अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय प्रशासन के अलावा सेना और वायुसेना को भी मदद के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

पूर्वी तट की ओर तेजी से बढ़ रहे तूफान से जुड़ी कुछ अहम बातें :

  • तूफान अभी पूर्वी तट पर गोपालपुर से 530 किमी दूर है जबकि पारादीप से उसकी दूरी 520 किमी है।
  • तूफान की वजह से हवाओं की रफ्तार अभी 200−210 किमी प्रति घंटा है।
  • जब ये जमीन पर पहुंचेगा तो हवा की रफ्तार 210−220 किमी प्रतिघंटा हो सकती है।
  • आंध्र और उड़ीसा के तटीय इलाकों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। इसमें गंजाम खुर्दा, पुरी, श्रीकाकुलम, जगतसिंहपुर जिले शामिल हैं।
  • आशंका है कि तूफान शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक तटीय इलाकों तक पहुंचेगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 2031855665203204482
item