अधिस्वीकृत पत्रकारों की मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी के लिए आवेदन 31 तक

अजमेर। अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए मेडिक्लेम बीमा सुविधा एवं सामूहिक दुर्घटना बीमा के लिए आवेदन स्थानीय सूचना केन्द्र में 31 अगस्त तक किए ज...

अजमेर। अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए मेडिक्लेम बीमा सुविधा एवं सामूहिक दुर्घटना बीमा के लिए आवेदन स्थानीय सूचना केन्द्र में 31 अगस्त तक किए जा सकेंगे।

अजमेर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2016-17 के अनुसार अधिस्वीकृत पत्रकारों की मेडिक्लेम बीमा सुविधा की कवरेज राशि 2 लाख एवं 10 लाख के अतिरिक्त 5 लाख की मेडिक्लेम बीमा पाॅलिसी का भी विकल्प दिया गया है । मेडिक्लेम बीमा प्रीमियम की 90 प्रतिशत राशि राजस्थान पत्रकार कल्याण कोष के द्वारा वहन की जाएगी तथा 10 प्रतिशत राशि अधिस्वीकृत पत्रकार के द्वारा डिमांड ड्राफ्ट से प्राप्त की जाएगी। अधिस्वीकृत पत्रकारों को समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना एवं मेडिक्लेम पाॅलसी के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में मय बैंक ड्राफ्ट, अधीस्वीकरण कार्ड की प्रति तथा अतिरिक्त फोटो के 31 अगस्त तक दो प्रतियों में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में जमा कराना होगा।

उन्होंने बताया कि मेडिक्लेम बीमा पाॅलिसी के अन्तर्गत 2 लाख के लिए वार्षिक प्रमियम 8 हजार में से 90 प्रतिशत राशि 7 हजार 200 रूपए राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से तथा 10 प्रतिशत राशि 800 रूपए पत्रकार को देनी होगी। इसी तरह 5 लाख के लिए 20 हजार में से 2 हजार तथा 10 लाख के लिए 40 हजार में से 4 हजार रूपए अधीस्वीकृत पत्रकार को ड्राफ्ट द्वारा देने होंगे। सामूहिक दुर्घटना बीमा के वार्षिक प्रीमियम 500 रूपए में से 375 रूपए कल्याण कोष द्वारा वहन किए जाएंगे तथा शेष 25 प्रतिशत राशि 125 रूपए पत्रकार द्वारा देय होगी। अधीस्वीकृत प्रेस फोटोग्राफर्स को सामूहिक दुर्घटना बीमा के लिए भी इतनी ही राशि के ड्राफ्ट के साथ आवेदन करना होगा।

उन्होंने बताया की नवीन बीमा पाॅलिसी लेने के लिए प्रत्येक अधिस्वीकृत पत्रकार को मेडिक्लेम तथा सामूहिक दुर्घटना बीमा के 925 रूपए, 2 हजार 125 अथवा 4 हजार 125 रूपए की राशि का बैंक ड्राफ्ट राजस्थान पत्रकार और साहित्यकार कल्याण कोष जयपुर के नाम आवेदन पत्र के साथ जमा कराना होगा जिन अधीस्वीकृत पत्रकारों द्वारा 2 लाख एवं 10 लाख की मेडिक्लेम बीमा योजना का लाभ लिया जा रहा है। उनके बीमा की अवधि 18 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। पूर्व में बीमाधारी अधिस्वीकृत पत्रकारों की पाॅलिसी 2014-15 एवं 2015-16 के कार्ड का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके लिए कोष के नाम जयपुर में देय 925 अथवा 4 हजार 125 की राशि का ड्राफ्ट बनाना होगा। वित्तीय वर्ष 2014-15 से पूर्व के बीमाधारित अधिस्वीकृत पत्रकारों को नवीन आवेदन फाॅर्म भरना होगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4886175926427740494
item