सैमसंग-एलजी 4जी स्मार्टफोन खरीदने वालों को मिलेंगी 90 दिनों के लिए फ्री सर्विसेज
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/08/lg-and-samsung-4g-smartphone-buyers-to-get-free-services.html
जयपुर। अपने सेवाओं की व्यवसायिक शुरुआत से पहले रिलायंस जियो की सेवाएं अब सैमसंग और एलजी के सभी 4जी स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध होंगी। रिलायंस जियो प्रिव्यू ऑफर के तहत सैमसंग और एलजी के सभी 4जी स्मार्टफोन ग्राहकों को रिलायंस की 4जी सेवाओं को महसूस करने का मौका मिलेगा। यह ऑफर जियो सिम के सक्रिय होने के बाद 90 दिनों के लिए वैध है। सैमसंग और एलजी, मोबाइल बाजार का एक बड़ा हिस्सा रखती हैं।
इन ग्राहकों को जियो सर्विसेज 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड एक्सेस प्रदान करेंगी। जियो प्रिव्यू ऑफर सभी रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और देश भर के सभी आधुनिक मोबाइल रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैं। ग्राहकों को अपने केवाईसी दस्तावेजों को अपनी डिवाइसेज की खरीद के समय ही प्रदान करने होंगे, ताकि उन्हें इस पेशकश के तहत जियो सिम को प्राप्त करने की सुविधा मिले।
इस ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को असीमित एचडी वॉयल कॉल्स और वीडियो कॉल्स, असीमित एसएमएस, असीमित हाई-स्पीड डेटा और जियो के प्रीमियम एप की सेवाएं मिलेंगी। जियो प्रीमियम एप में जियोप्ले, जियोऑनडिमांड, जियोबीट्स, जियोमैग्स, जियो एक्सप्रेसन्यूज, जियोड्राइव, जियोसिक्योरिटी और जियोमनी शामिल हैं।
जियो प्रिव्यू ऑफर जियो सर्विसेज के टेस्ट फेज का हिस्सा है जिसे शुरुआत में कंपनी के कर्मचारियों के लिए प्रस्तुत किया गया और उसके बाद इसे उनके परिवार के सदस्यों, दोस्तों, पार्टनर्स और वेंडह्वर्स को प्रदान की गई।
इस पेशकश को एलवाईएफ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खोला गया है और अब ये सैमसंग स्मार्टफोन के चुनिंदा मॉडल्स के लिए भी उपलब्ध है। इसके बाद जियो प्रिव्यू ऑफर को जियोफाई (वाई-फाई हॉटस्पॉट डिवाइस) के लिए रिलायंस डिजिटल, डिजिटल एक्सप्रेस और डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर्स के लिए भी उपलब्ध करवाया गया है।
Keywords : Smartphones, LG, Samsung, 4G Handset, Reliance Jio, 4G smartphones, Reliance LYF mobiles, सैमसंग, एलजी, 4जी स्मार्टफोन, रिलायंस जियो
इन ग्राहकों को जियो सर्विसेज 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड एक्सेस प्रदान करेंगी। जियो प्रिव्यू ऑफर सभी रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और देश भर के सभी आधुनिक मोबाइल रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैं। ग्राहकों को अपने केवाईसी दस्तावेजों को अपनी डिवाइसेज की खरीद के समय ही प्रदान करने होंगे, ताकि उन्हें इस पेशकश के तहत जियो सिम को प्राप्त करने की सुविधा मिले।
इस ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को असीमित एचडी वॉयल कॉल्स और वीडियो कॉल्स, असीमित एसएमएस, असीमित हाई-स्पीड डेटा और जियो के प्रीमियम एप की सेवाएं मिलेंगी। जियो प्रीमियम एप में जियोप्ले, जियोऑनडिमांड, जियोबीट्स, जियोमैग्स, जियो एक्सप्रेसन्यूज, जियोड्राइव, जियोसिक्योरिटी और जियोमनी शामिल हैं।
जियो प्रिव्यू ऑफर जियो सर्विसेज के टेस्ट फेज का हिस्सा है जिसे शुरुआत में कंपनी के कर्मचारियों के लिए प्रस्तुत किया गया और उसके बाद इसे उनके परिवार के सदस्यों, दोस्तों, पार्टनर्स और वेंडह्वर्स को प्रदान की गई।
इस पेशकश को एलवाईएफ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खोला गया है और अब ये सैमसंग स्मार्टफोन के चुनिंदा मॉडल्स के लिए भी उपलब्ध है। इसके बाद जियो प्रिव्यू ऑफर को जियोफाई (वाई-फाई हॉटस्पॉट डिवाइस) के लिए रिलायंस डिजिटल, डिजिटल एक्सप्रेस और डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर्स के लिए भी उपलब्ध करवाया गया है।
Keywords : Smartphones, LG, Samsung, 4G Handset, Reliance Jio, 4G smartphones, Reliance LYF mobiles, सैमसंग, एलजी, 4जी स्मार्टफोन, रिलायंस जियो