पर्यटन विभाग ने किया 'हाथी महावतों' के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित

Jaipur, Rajasthan, Department of Tourism, DOT, Government of Rajasthan, Skill Development Training, Hathi Mahawats, Elephant Village, Hathi Gaon, Amer, जयपुर, राजस्थान पर्यटन विभाग, आमेर, हाथी गांव, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम
जयपुर। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से आज आमेर कुंडा स्थित हाथी गांव में 60 'हाथी महावतों' के लिये कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान, हाथी महावतों को अच्छे व्यवहार एवं साफ-सफाई के साथ-साथ पर्यावरण, अच्छे स्वास्थ्य और अच्छी सेवाएं प्रदान करने के लिए पर्यटकों का दिल जीतने के बारे में जानकारी दी गई।

रिटमैन और मानव इंटरनेशनल सोसायटी जयपुर द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महावतों को हाथियों के रखरखाव और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने की भी जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत हाथी गांव में भी सफाई अभियान भी चलाया गया।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक जी एस गंगवाल, फोर्टस् एवं पैलेसेस के प्रबधं निदेशक बहादुर सिंह राजावत, हाथी मालिक सोसायटी के सचिव रशीद खान तथा केरल से ट्रेवल ट्रेड विशेषज्ञ एवं प्रसिद्ध वेटनरी प्रोफेसर डाॅ. राजीव, केरला और आसाम से विशेषज्ञ डाॅ शर्मा उपस्थित थे।



Keywords : Jaipur, Rajasthan, Department of Tourism, DOT, Government of Rajasthan, Skill Development Training, Hathi Mahawats, Elephant Village, Hathi Gaon, Amer, जयपुर, राजस्थान पर्यटन विभाग, आमेर, हाथी गांव, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1032924777579911719
item