वाहन मुक्त शनिवार साइकिल रैली में कलेक्टर ने लिया आनासागर वॉकवे का जायजा
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/08/blog-post_20.html
अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने शनिवार को आनासागर में निर्माणाधीन वाॅकवे का साइकिल पर अवलोकन किया। जिला कलेक्टर ने शेयर ए बाईक प्रोजेक्ट के अन्तर्गत आनासागर चौपाटी पर साईकिल का उपयोग करने का सन्देश दिया।
वे नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा अपना अजमेर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रदूषण मुक्त परिवहन के कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। साईकिल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़़ा, नगर निगम के महापौर धमेन्द्र गहलोत तथा स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आनासागर चौपाटी से अरबन हाट तक साईकिल चलाना प्रस्तावित था।
साईकलिंग में शामिल नागरिकों, प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के उत्साह को देखते हुए इसे रिजनल काॅलेज तिराहे तक किया गया। साईकिल रैली के पुनः चौपाटी लौटते समय जिला कलक्टर ने वैशाली नगर पेट्रोल पम्प के सामने से सागर विहार काॅलोनी होते हुए अरबन हाट के पीछे तक लगभग डेढ़ किलो मीटर लम्बाई तक निर्माणाधीन वाॅक वे का जायजा लिया। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के निर्देशानुसार पाथवे तथा वाॅक वे के मिसिंग लिंक पूरे किए जाएंगे।
कलेक्टर ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में साईकिल शेयरिंग का प्रोजेक्ट चल रहा है। उसी पेटर्न पर यह अजमेर में लागू किया गया है। अजमेर शहर में विभिन्न स्थानों पर 10 साईकिल स्टैण्ड बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में पुष्कर को भी जोड़ा गया है जहां 5 स्टैण्ड बनाए जाएंगे। साईकिल स्टैण्ड अजमेर विकास प्राधिकरण के सहयोग से बनाए जा रहे है। साईकिल स्टैण्ड पर से साईकिल किराए पर लेने के लिए परिचय पत्र जमा करवाना होगा। परिचय पत्र के प्रमाणीकरण के पश्चात निर्धारित सुरक्षा राशि जमा करवाकर स्मार्ट कार्ड इश्यू किया जाएगा।
साईकिल किराए पर लेने के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाए है, जिसमें 10 रूपए प्रति घण्टे की दर अथवा 300 रूपए में एक माह तक अनलिमिटेड उपयोग की योजनाए है। बाहर से आने वाले पर्यटक 10 रूपए प्रति घण्टे के हिसाब से साईकिल किराए पर लेकर अजमेर शहर के दर्शनीय स्थलों के साथ-साथ पुष्कर के धार्मिक स्थानों की भी यात्रा कर सकेंगे। अजमेर तथा पुष्कर स्थित होटल एवं गेस्ट हाउस अपने नाम साईकिल का स्मार्ट कार्ड जारी करवा सकते है। इन स्मार्ट कार्ड से बाहर से आकर वहां ठहरने वाले पर्यटक किसी भी स्टैण्ड से साईकिल लेकर अपनी सुविधा अनुसार भ्रमण करके किसी भी स्टैण्ड पर साईकिल जमा करवा सकेंगे।
वे नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा अपना अजमेर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रदूषण मुक्त परिवहन के कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। साईकिल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़़ा, नगर निगम के महापौर धमेन्द्र गहलोत तथा स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आनासागर चौपाटी से अरबन हाट तक साईकिल चलाना प्रस्तावित था।
साईकलिंग में शामिल नागरिकों, प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के उत्साह को देखते हुए इसे रिजनल काॅलेज तिराहे तक किया गया। साईकिल रैली के पुनः चौपाटी लौटते समय जिला कलक्टर ने वैशाली नगर पेट्रोल पम्प के सामने से सागर विहार काॅलोनी होते हुए अरबन हाट के पीछे तक लगभग डेढ़ किलो मीटर लम्बाई तक निर्माणाधीन वाॅक वे का जायजा लिया। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के निर्देशानुसार पाथवे तथा वाॅक वे के मिसिंग लिंक पूरे किए जाएंगे।
कलेक्टर ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में साईकिल शेयरिंग का प्रोजेक्ट चल रहा है। उसी पेटर्न पर यह अजमेर में लागू किया गया है। अजमेर शहर में विभिन्न स्थानों पर 10 साईकिल स्टैण्ड बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में पुष्कर को भी जोड़ा गया है जहां 5 स्टैण्ड बनाए जाएंगे। साईकिल स्टैण्ड अजमेर विकास प्राधिकरण के सहयोग से बनाए जा रहे है। साईकिल स्टैण्ड पर से साईकिल किराए पर लेने के लिए परिचय पत्र जमा करवाना होगा। परिचय पत्र के प्रमाणीकरण के पश्चात निर्धारित सुरक्षा राशि जमा करवाकर स्मार्ट कार्ड इश्यू किया जाएगा।
साईकिल किराए पर लेने के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाए है, जिसमें 10 रूपए प्रति घण्टे की दर अथवा 300 रूपए में एक माह तक अनलिमिटेड उपयोग की योजनाए है। बाहर से आने वाले पर्यटक 10 रूपए प्रति घण्टे के हिसाब से साईकिल किराए पर लेकर अजमेर शहर के दर्शनीय स्थलों के साथ-साथ पुष्कर के धार्मिक स्थानों की भी यात्रा कर सकेंगे। अजमेर तथा पुष्कर स्थित होटल एवं गेस्ट हाउस अपने नाम साईकिल का स्मार्ट कार्ड जारी करवा सकते है। इन स्मार्ट कार्ड से बाहर से आकर वहां ठहरने वाले पर्यटक किसी भी स्टैण्ड से साईकिल लेकर अपनी सुविधा अनुसार भ्रमण करके किसी भी स्टैण्ड पर साईकिल जमा करवा सकेंगे।