कश्मीर मुद्दे पर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने किया पाकिस्तान का समर्थन

Pakisthan, Kashmir, India, Organisation of Islamic Cooperation, OIC, Iyad Bin Amin Madani, कश्मीर, पाकिस्तान, ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन, ओआईसी, भारत, इयाद बिन अमीन मदनी
इस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे के मामले मे पाकिस्तान को 57 सदस्यों वाले ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) का समर्थन हासिल हो गया है। ओआईसी का कहना है कि कश्मीर भारत का अंदरुनी मामला नहीं है। दुनिया में मुस्लिम देशों के सबसे बड़े संगठन ने कश्मीर में कथित रूप से मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की है। ओआईसी के महासचिव इयाद बिन अमीन मदनी ने कहा है कि भारतीय कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन उसका आंतरिक मामला नहीं है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक एक बयान के अनुसार, ओआईसी के सेक्रेटरी जनरल ने कहा है कि कश्मीर भारत का अंदरुनी मामला नहीं है बल्कि मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन का अंतरराष्ट्रीय मसला है। ओआईसी के महासचिव अयाद अमीन मदनी फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर हैं।

इस्लामाबाद में प्रेस कांफ्रेस के दौरान ओआईसी के महासचिव अयाद अमीन ने कश्मीर के मामले में कहा कि वहां के लोगों के खुद फैसला लेने का पूरा अधिकार है और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक इसके हल निकाला जाना चाहिए। मदनी ने कहा कि कश्मीर की समस्या का समाधान राजनीतिक स्तर पर होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल कम्युनिटी को भारत प्रशासित कश्मीर में क्रूरता का खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। दुर्भाग्य से भारत की कठोरता के खिलाफ बहुत कम आवाज सामने आ रही है। मदनी ने कहा कि ओआईसी कश्मीर के मुद्दे को सुलझाने को लेकर उत्सुक है और वह पाकिस्तान का समर्थन करता है। मदनी के साथ प्रेस कांफ्रेस में विदेश मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज भी मौजूद थे।

अजीज ने कहा कि पाकिस्तान और भारत को कश्मीर के मुद्दे का समाधान संवाद के जरिए करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमलोग भारत के साथ कश्मीर पर बातचीत चाहते हैं और इसके लिए हम भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।



Pakisthan, Kashmir, India, Organisation of Islamic Cooperation, OIC, Iyad Bin Amin Madani, कश्मीर, पाकिस्तान, ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन, ओआईसी, भारत, इयाद बिन अमीन मदनी

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

World 2688443273332914923
item