रियो ओलंपिक : योगेश्वर दत्त की हार के साथ ही टूटी भारत की आखिरी उम्मीद

Rio Olympics 2016, Yogeshwar Dutt, Wrestler, India Hope, Medal, रियो ओलंपिक, पहलवान योगेश्वर दत्त, कुश्ती, मंदाखनारन गैंजोरिग
नई दिल्ली। रियो ओलिंपिक के खेलगांव में चल रहे खेलों में भारत की आखिरी उम्मीद भी आज उस समय टूट गई, जब भारत के पहलवान योगेश्वर दत्त कुश्ती के लिए मैदान में उतरे और मुकाबले में उन्हें अपने सामने वाले पहलवान से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय पहलवान योगेश्वर का मुकाबला आज 65 किग्रा भारवर्ग के क्वालिफाइंग राउंड में मंगोलिया के पहलवान मंदाखनारन गैंजोरिग से हुआ। इस मुकाबले में योगेश्वर दत्त को गैंजोरिंग ने 0-3 से हरा दिया, जिससे भारत की आखिरी उम्मीद भी टूट गई। मुकाबले में योगेश्वर पर पहले पीरियड में ही गैंजोरिंग ने काफी अटैक किए।

दत्त को अंपायर ने 30 सेकेंड के भीतर अटैक करने की चेतावनी दी, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। इसकी वजह से विरोधी पहलवान को 1 अंक मिल गया। इस प्रकार दत्त पहले पीरियड की समाप्ति पर मंगोलियाई पहलवान से 0-1 से पीछे हो गए।

दूसरे पीरियड में योगेश्वर से वापसी की उम्मीद थी, लेकिन वह कोई कमाल नहीं कर सके, बल्कि मंगोलियाई पहलवान ने एक बार फिर अटैक किया और 2 अंक हासिल करके बढ़त को 3-0 कर लिया। अंत में भारत की पदक की उम्मीद योगेश्वर दत्त हार गए और वापसी नहीं कर सके।

मंगोलिया के पहलवान एम गैंजोरिग से 3-0 से हारने के साथ ही लोगों ने योगेश्वर को लेकर अपनी राय देनी शुरु कर दी। कई लोग इनसे नाराज दिखे तो कई लोगों ने इनका समर्थन भी किया। अधिकतर लोग योगेश्वर के सोशल साइट्स पर अधिक एक्टिव रहने और सलमान खान के गुडविल एंबेस्डर बनने के बाद दिए बयानों को लेकर गुस्से में दिखे।

गौरतलब है कि ब्राजील की मेजबानी में चल रहे रियो ओलिंपिक खेलों में भारत अब तक दो ही मेडल जीत पाया है। पहला मेडल पहलवान साक्षी मलिक ने दिलाया और दूसरा मेडल सिल्वर के रूप में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जीता। वहीं योगेश्वर की हार के साथ रियो में भारतीय कुश्ती दल का अभियान साक्षी मलिक के एकमात्र कांस्य पदक के साथ समाप्त हो गया।



Keywords : Rio Olympics 2016, Yogeshwar Dutt, Wrestler, India Hope, Medal, रियो ओलंपिक, पहलवान योगेश्वर दत्त, कुश्ती, मंदाखनारन गैंजोरिग

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Sports 8145986713071919500
item