घने कोहरे से पांच वाहन भिड़े, तीन की मौत, दस गंभीर घायल
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/01/three-killed-and-ten-injured-in-a-road-accident.html
जयपुर। प्रदेशभर में सर्दी एवं कोहरे का सितम बरकरार है और इसके चलते ही साधारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। चूरू जिले के सरदारशहर में आज सुबह घने कोहरे के कारण पांच वाहनों में जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसें में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दस जने गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों तथा घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार आज सुबह आठ बजे के करीब घने कोहरे के कारण सरदारशहर मेगा हाईवे पर तीन ट्रक, एक रोडवेज बस तथा ट्रैम्पों में जोरदार भिडंत हो गई।
इस हादसे में टैम्पों चालक तथा रोड़वेज बस के ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दस जने गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर लिखे जाने तक मृतकों तथा घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
वाहनों में भिडंत होने के बाद सरदारशहर मेगा हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से पांचों वाहनों को साईड में करवा यातायाता सुचारू कराया।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों तथा घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार आज सुबह आठ बजे के करीब घने कोहरे के कारण सरदारशहर मेगा हाईवे पर तीन ट्रक, एक रोडवेज बस तथा ट्रैम्पों में जोरदार भिडंत हो गई।
इस हादसे में टैम्पों चालक तथा रोड़वेज बस के ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दस जने गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर लिखे जाने तक मृतकों तथा घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
वाहनों में भिडंत होने के बाद सरदारशहर मेगा हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से पांचों वाहनों को साईड में करवा यातायाता सुचारू कराया।