गणपति महोत्सव में भजन संध्या, देर रात तक बही भजनों की सरिता

बालोतरा। श्रीमाजीसा भक्त मंडल की ओर से जैन छात्रावास के पीछे बाईपास रोड़ पर एक शाम गणपति देवा व माजीसा के नाम आयोजित भजन संध्या में देर र...

बालोतरा। श्रीमाजीसा भक्त मंडल की ओर से जैन छात्रावास के पीछे बाईपास रोड़ पर एक शाम गणपति देवा व माजीसा के नाम आयोजित भजन संध्या में देर रात तक शानदार भजनों की प्रस्तुतीयों ने श्रद्धालुओं को देर रात तक बांधे रखा।

इस भजन संध्या में पूर्व गृहराज्यमंत्री अमराराम चौधरी, नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान, तहसीलदार विवेक व्यास, कांग्रेस नेता राधेश्याम माली बतौर अतिथि शिरकत की। इस सुरमयी सांझ में विख्यात भजन गायक रामेश्वर सेवाड़ी एण्ड पार्टी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतीयां देकर भोर तक श्रोताओं को झूमने पर मजूबर कर दिया।

भजन संध्या का आगाज गायक रामेश्वर सेवाड़ी ने गणपति वंदना से किया। इसके बाद उन्होने गुरू महिमा.., दर्शन देता जाईजों सतगुरू.., मालाणी धरती पर बणियों देवरों.., सुता वो तो जागों रे नींद सूं थारे घर आया ओं.., सुंधा रा चामुंडा माता.., खम्मा ओं म्हारा रूणिचा रा धणिया, भैरूजी रमता-रमता आवों और रूड़ो ने रूपालों ओं माजीसा रो देवरों ओं मां.., सहित कई भाव पूर्ण भजनों की प्रस्तुतीयों देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

भजन संध्या के दौरान नृत्य कलाकर पिंटू भाई जालोरी सहित कई कलाकारों ने बेहतरीन नृत्यों की प्रस्तुती दी। भजन संध्या से पूर्व गणपति भगवान व राणी भटियाणी की प्रतिमा की विधि विधान से माजीसा की उपासक लूणी बाई द्वारा पूजा अर्चना व महाआरती की गई।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7150328487733483498
item