जैतून रिफाइनरी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी !
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/09/olive-refinery-to-be-in-private-hands.html
जयपुर। प्रदेश को जैतून की खेती का हब बनाने के लिए की गई कवायदों के मह किए गए कई महत्वपूर्ण कार्यों के चलते जहां अच्छी-खासी मात्रा में जैतून का उत्पादन होने लगा है। वहीं अब जैतून का तेल निकालने, उसकी पैकेजिंग करने और फिर राज ऑलिव ब्राण्ड से तेल मार्केट में बेचने के लिए अब इसे निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार जैतून की खेती से होने वाले उत्पादन के बाद जैतून से तेल निकालने, उसकी पैकेजिंग करने और राज ऑलिव ब्राण्ड से जैतून का तेल मार्केट में बेचने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया रहा है, जिसके चलते पिछले साल निकला करीब 8 हजार लीटर जैतून का तेल औने-पौने दामों में बेचना पड़ा था।
इसी को लेकर अब जैतून उतपादन और इसके तेल से जुड़ा सारा काम अब निजी हाथों में सौंपने की दिशा में कृषि विभाग की ओर से कवायदें की जा रही है, ताकि जैतून के भरपूर उत्पादन के बावजूद उसके तेल को कम दामों में बेचने की वजह से होने वाले नुकसान से बचा जा सके और जैतून के तेल से उचित राजस्व प्राप्त किया जा सके।
जानकारी के अनुसार जैतून की खेती से होने वाले उत्पादन के बाद जैतून से तेल निकालने, उसकी पैकेजिंग करने और राज ऑलिव ब्राण्ड से जैतून का तेल मार्केट में बेचने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया रहा है, जिसके चलते पिछले साल निकला करीब 8 हजार लीटर जैतून का तेल औने-पौने दामों में बेचना पड़ा था।
इसी को लेकर अब जैतून उतपादन और इसके तेल से जुड़ा सारा काम अब निजी हाथों में सौंपने की दिशा में कृषि विभाग की ओर से कवायदें की जा रही है, ताकि जैतून के भरपूर उत्पादन के बावजूद उसके तेल को कम दामों में बेचने की वजह से होने वाले नुकसान से बचा जा सके और जैतून के तेल से उचित राजस्व प्राप्त किया जा सके।