रिंग रोड और शुटिंग रेंज को लेकर बैठक आयोजित

जयपुर। रिंग रोड, शुटिंग रेंज सहित अन्य परियोजनाओं पर चल रहे जेडीए के कार्यों को लेकर आज यूडीएच के अतिरिक्त सचिव अशोक जैन ने जेडीए में अफसरों की बैठक की, जिसमे नवम्बर ने आयोजित होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान को लेकर की जाने वाली तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

गौरतलब है कि जगतपुरा में निर्माणधीन शुटिंग रेंज को अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार के ड्रीम प्रोजक्ट में शुमार इस परियोजना को रिसर्जेंट से पहले प्राथमिकता के तौर पर जेडीए पूरा करना चाहता है।

ऐसे में इसमें आ रही बाधाएं और रिंग रोड में जमीन अवाप्ति, सहित 90 मीटर रोड दोनो साइट कॉरिडोर सहित कंपनी की ओर से किए जा रहे कार्यों को लेकर यूडीएच सचिव ने बैठक में अधिकारीयों से बातचीत की।

इससे पहले जेडीए में जेडीसी शिखर अग्रवाल रिंग रोड के कंपनी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमे काम को तय मियाद में पूरा करने सहित अभी चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। गौरतलब है कि रिंग रोड को लेकर किया जा रहा कार्य कछुआ चाल से चल रहा है, जिससे सरकार भी पहले से ही असंतुष्ट दिखाई दे रही है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 1445123301706530632
item