शहीद भगतसिंह उद्यान में फुलवारी का लोकार्पण
उद्यान विकास समिति के महामन्त्री दिलीप किशनानी ने बताया की उद्यान में लायन्स क्लब अजमेर उमंग के चार्टर अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गांधी की प्रेरणा से निर्मित इस फुलवारी में विभिन्न प्रजातियों एवं किस्मों के देशी विदेशी पौधो से तैयार किया गया है। इसके चारों तरफ लोहे की फैन्सी जाली से कवर किया गया है।
इस अवसर पर नितेश शर्मा, राजेश जैन, सुरेश जैन, कान्हाराम चौधरी, प्रकाश सांखला, अनुज गांधी, मनोज गिदवानी, अशोक आहुजा, सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।