22 को सोनिया गांधी पचपदरा में करेगी रिफाईनरी का शिलान्यास
बालोतरा। थार की तकदीर बदलने वाले तेल के लिए लंबे इंतजार के बाद बाड़मेर जिले के बालोतरा शहर के निकट पचपदरा में लगने वाली रिफाइनरी के शिला...
यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी 22 सितंबर को सुबह 11 बजे रिफाइनरी का शिलान्यास करेंगी। शिलान्यास के बाद सोनिया यहां आयोजित होने वाली एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी। इसी दिन दोपहर दो बजे वे भीलवाड़ा जिले में लगने वाली मेमू कोच फैक्ट्री का भी शिलान्यास करेंगी।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने बताया कि अमेरिका में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद लौटी सोनिया ने रिफाइनरी के शिलान्यास कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है तथा इसके लिए पूरे पचपदरा क्षेत्र को चमकाने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है।