दो फैक्ट्री व एक ट्रांसपोर्ट गोदाम जलकर खाक
बालोतरा। पूरा शहर एक तरफ दीपावली की खुशीयां बांटने में लगा हुआ था तो दूसरी और औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों में आगजनी की घटनाओं ने उन ख...
फैक्ट्री में केमीकल होने से आग इतनी फैल गई की पूरी फैक्ट्री व गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया जिससे पूरी फैक्ट्री व उसके पीछवाड़ें में रखा बॉयलर फट गया उससे पूरी फैक्ट्री भरभराकर गिर गई।
दूसरी घटना सोमवार प्रात:बाड़मेर कलेंडर रोड स्थित मंडावर महुवा ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में हुई। तडक़े लक्ष्मी पूजन करने के पश्चात कंपनी के कर्मचारी अपने घरों को चले जानें के बाद में लोगों ने सुबह करीब 7 बजे देखा तो अंदर से लपटे उठ रहीं थी। राहगीरों ने दमकल को सूचना दी तो मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में रखी कपड़े की गांठे जलकर खाक हो गई।
आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रहीं है। तीसरी घटना सोमवार दोपहर 2 बजे औद्योगिक क्षेत्र के तृतीय चरण में स्थित सर्वेश्वर उद्योग में आग लग गई। सर्वेश्वर उद्योग में आग लगने से लाखों का कपड़ा आग की भेंट चढ़ गया। दमकल को सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
आगजनी एक के बाद एक हुई घटनाओं से बालोतरा के लोग व व्यापारी सन्न रह गए। इससे एक बात तो साफ जाहिर हो रहीं है कि औद्योगिक क्षेत्र में आग को रोकने के पुख्ता इंतजाम प्रशासन की और से नहीं थे और न हीं फैक्ट्री मालिकों की और से भी आग कों रोकने के इंतजाम किए गए थे।