आशापुरा माताजी नाड़ोल व सोनाणा खेतलाजी दर्शनार्थ संघ रवाना
बालोतरा। माली समाज भवन गांधीपुरा से श्री सोनाणा खेतलाजी सांरगवास व आशापुरा माताजी नाडोल के लिए पैदल यात्रा संघ गाजे बाजे के साथ रवाना हु...
पैदल यात्रा संघ को नगर परिषद सभपति महेश बी चौहान ने हरीं झंडी दिखाकर रवाना किया। संघ के रामेश्वर सोलंकी ने बताया कि पैदल यात्रा संघ क्षेत्र में खुशहाली की कामना लेकर रवाना हुआ है जो आशापुरा माताजी नाडोल होते हुए रात्रि विश्राम व दर्शन के पश्चात श्री सोनाणा खेतलाजी सांरगवास पहुंचेगा।
सांरगवास में रात्रि में जागरण का आयोजन होगा तथा महाआरती व महाप्रसादी के आयोजन के बाद क्षेत्र में खुशहली व समृद्धि की कामना करेगा। पैदल यात्रा संघ में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।