आसाराम की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/10/hearing-today-on-bail-plea-of-asaram.html
जोधपुर। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम की जमानत अर्जी पर राजस्थान हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। इससे पहले कल सोमवार को जोधपुर की एक अदालत ने आसाराम की न्यायिक हिरासत 11 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी थी।
इससे पहले की सुनवाई में न्यायाधीश निर्मलजीत कौर की अदालत में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने आसाराम की ओर से बहस की थी। निचली अदालत से जमानत अर्जी खारिज हो जाने के बाद अब आसाराम की उम्मीद हाईकोर्ट पर टिकी हुई है। कोर्ट ने पहले 5 सितंबर फिर 15 सितंबर को अर्जी को खारिज कर दिया था। खबरों के मुताबिक कोर्ट ने जमानत की याचिका को अपराध के गैर-जमानती होने की वजह से खारिज किया था।
गौरतलब है कि 16 सितंबर को निचली अदालत ने आसाराम की जमानत अर्जी नामंजूर करते हुए न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन बढ़ाते हुए उन्हें 30 सितंबर तक जेल भेज दिया था। आसाराम को एक सितंबर को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया था।
इससे पहले की सुनवाई में न्यायाधीश निर्मलजीत कौर की अदालत में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने आसाराम की ओर से बहस की थी। निचली अदालत से जमानत अर्जी खारिज हो जाने के बाद अब आसाराम की उम्मीद हाईकोर्ट पर टिकी हुई है। कोर्ट ने पहले 5 सितंबर फिर 15 सितंबर को अर्जी को खारिज कर दिया था। खबरों के मुताबिक कोर्ट ने जमानत की याचिका को अपराध के गैर-जमानती होने की वजह से खारिज किया था।
गौरतलब है कि 16 सितंबर को निचली अदालत ने आसाराम की जमानत अर्जी नामंजूर करते हुए न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन बढ़ाते हुए उन्हें 30 सितंबर तक जेल भेज दिया था। आसाराम को एक सितंबर को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया था।