आज राजेंद्रधाम में आयोजित होगा भण्डारी भाईपा सम्मेलन
बालोतरा। भण्डारी भाईपा सम्मेलन समिति बालोतरा के तत्वावधान में मारवाड़ भण्डारी भाईपा सम्मेलन 6 नवंबर बुधवार को राजेंद्रधाम नाकोड़ रोड़ पर आ...
भण्डारी भाईपा सम्मेलन समिति के प्रायोजक खीमराज भण्डारी ने बताया कि 6 नवंबर बुधवार को आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.एन. भण्डारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनीष भण्डारी, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमारसिंह भण्डारी, पाली जिला भण्डारी सभा के अध्यक्ष तेजराज भण्डारी, पूर्व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तारा भण्डारी, कृषि बीमा निगम के अध्यक्ष सुपारस भण्डारी, जालोर भण्डारी सभा अध्यक्ष चंपालाल भण्डारी, नागौर भण्डारी सभा अध्यक्ष रूपचंद भण्डारी, पाली अध्यक्ष सम्पतराज भण्डारी मौजूद रहेंगे।
समिति के पारसमल भण्डारी ने बताया कि राजेंद्रधाम नाकोड़ा रोड़ पर आयोजित सम्मेलन के प्रथम सत्र के कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के साथ स्वागत गीत, अतिथियों का स्वागत सत्कार होगा। दोपहर को स्वरूचि भोज का आयोजन होगा। सांय को द्वितीय सत्र में मारवाड़ स्तरीय कार्य समिति का गठन, नए विकास की योजना के प्रारूप पर विचार-विमर्श होगा तथा सामाजिक उत्थान पर गहन मंथन होगा। शाम को भण्डारी भाईपा सम्मेलन में आए प्रवासी लोगों तथा अतिथियों को नाकोड़ाधाम पर दर्शन व स्वागत कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, नागौर, उदयपुर, अजमेर सहित भण्डारी परिवारों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन को लेकर संपत भण्डारी, दीपक भण्डारी, गणपत भण्डारी के नेतृत्व में समिति के कई कार्यकर्ता व युवा वर्ग व्यवस्था में जुटे हुए है।
भण्डारी ने बताया कि औद्योगिक नगरी बालोतरा में प्रथम बार होने वाले इस भण्डारी भाईपा सम्मेलन को लेकर समिति के कार्यकर्ताओं को विभिन्न कमेटियां गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है।