तमिल की 'अम्मा' जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए लाखों की तादाद में उमड़ रहे लोग

Jayalalithaa, Tamil Nadu, Chennai, Jayalalithaa Passed Away, Jayalalithaa Died, Jayalalithaa Death, PM Narendra Modi, Rajinikanth, Pranab Mukherjee
चेन्नई। राजनीति के साथ साथ आमजन में भी 'अम्मा' के नाम से विख्यात तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का कल रात निधन होने के बाद से ही उनके अंतिम दर्शनों और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए लाखों की तादाद में लोग उमड़ रहे हैं। जयललिता का कल रात अपोलो हॉस्पिटल में निधन होने के बाद उन्हें पॉयस गार्डन स्थित उनके निवास पर पर राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोग लाखों की तादाद में जमा हैं, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से हजारों की संख्या में पुलिस एवं सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि 68 वर्षीय जयललिता को कार्डिेक अटैक के बाद 22 सितम्बर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद रविवार को हार्ट अटैक आने के बाद उनका अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां कल सोमवार को सुबह उनकी सर्जरी की गई थी। इसके बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। सोमवार मंगलवार की मध्यरात्रि में करीब सवा 12 बजे उनके निधन की अधिकारिक पुष्टि की गई, जिसमें बताया गया कि उन्होंने सोमवार की रात 11:30 बजे अंतिम सांस ली।

जयललिता के निधन के बाद उन्हें पॉयस गार्डन स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचाने के लिए पूरे रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जहां पूरे रास्ते में सड़क के दोनों ओर उनके प्रशंसक, समर्थक और आमजन हजारों की तादाद में मौजूद थे। रात को करीब दो बजे उन्हें पॉयस गार्डन पहुंचाया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए उनकी पार्थिव देह को राजाजी हॉल में रखवाया गया।

जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सुपरस्टार रंजनीकांत, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत देशभर की कई नामचीन हस्तियां यहां पहुंच रही है और उनकी पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन कर रहे हैं। वहीं राज्यभर के अलावा देशभर के कई हिस्सों से आमजन भी उन्हें श्रद्धांजलि देने और उनके अंतिम दर्शनों के लिए लाखों की तादाद में यहां जमा हैं।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 9064241905459111962
item