आखिरकार छोड़ दिया 'अम्मा' ने जिन्दगी का साथ, जयललिता के निधन की हुई अधिकारिक पुष्टि

Chennai, Tamil Nadu, CM Jayalalitha, J Jayalalitha, jayalalitha died, jayalalitha Passed away
चेन्नई। राजनीति के क्षेत्र और आमजन के बीच 'अम्मा' के नाम से विख्यात तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का आज देर रात निधन हो गया है। उनके निधन की अधिकारिक पुष्टि हो गई है। इस बात की अधिकारिक पुष्टि के लिए खुद अपोलो अस्पताल ने प्रेस स्टेटमेंट जारी कर की है।

इसमें बताया गया है कि 68 वर्षीय जयललिता ने सोमवार देर रात को करीब 11 बजकर 30 मिनट पर आखिरी सांस ली, जिसके बाद आखिर जयललिता को मृत घोषित किया गया। जयललिता के निधन की सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि में करीब सवा 12 बजे अधिकारिक पुष्टि की गई।

इससे पूर्व सोमवार को पूरे दिनभर उनकी हात को लेकर चर्चाएं होती रही, जिनके बीच सोमवार शाम को करीब 5 बजे तमिल मीडिया में चली खबर के बाद सोशल मीडिया में जय​ललिता के निधन की खबर ने जोर पकड़ लिया।

इस खबर को उस समय और अधिक बल मिला, जब पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडा झुका दिया गया। हालांकि बाद में अपोलो हॉस्पिटल ने उनके निधन की खबर को खारिज कर दिया, वहीं पार्टी कार्यालय में भी झंडे को फिर से ऊपर कर दिया गया।

गौरतलब है कि जयललिता को रविवार की शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सुबह उनकी सर्जरी की गई थी। इस दौरान उनके हार्ट का आॅपरेशन किया गया था, जिसके बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी।

सर्जरी के अस्पताल ने उनकी तबीयत के बारे में मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा था कि जयललिता की हालत पहले से ज्यादा नाजुक हो गई है और उन्हें उन्हें ECMO और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी 22 सितंबर को जयललिता को बीमार हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वो लगभग दो महीने आईसीयू में रहीं थीं।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 1694232283898267831
item