निजी अस्पतालों को करना होगा गरीब मरीजों का इलाज : गोयल

अजमेर।  जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि जिन अस्पतालों को अजमेर विकास प्राधिकरण या अन्य नगरीय निकायों से रियायती दर पर जमीन मिली है, उन्ह...

अजमेर।  जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि जिन अस्पतालों को अजमेर विकास प्राधिकरण या अन्य नगरीय निकायों से रियायती दर पर जमीन मिली है, उन्हें भामाशाह स्वास्थ्य बीमा तथा अन्य योजनाओं के तहत गरीबों का इलाज करना होगा। अगर अस्पताल ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश स्तर की रैंकिंग में अजमेर जिला अव्वल रहा है। हमें यह रैंकिंग बनाए रखनी है तथा अधिक तत्परता से आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ देना है।

जिला कलेक्टर गोयल ने आज कलेक्ट्रेट के सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चाहती हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ कतार के सबसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन को राहत पहुंचाएं। उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन निजी अस्पतालों को अजमेर विकास प्राधिकरण या अन्य सरकारी विभागों से रियायती भूमि मिली है, वे  गरीब लोगों को इस योजना का लाभ दें। अगर कोई अस्पताल ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बात की माॅनिटरिंग करेंगे कि कोई अस्पताल गरीबों को बीमा योजना का लाभ देने से इनकार तो नहीं कर रहा।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शुक्रवार आयोजित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में सभी विभाग समय पर उपस्थित रह कर ग्रामीणों को राहत देंगे। उन्होंने विभिन्न एजेंसियों को निर्देश दिए कि सांसद एवं विधायक कोष से होने वाले कामों में तेजी लाएं तथा इससे संबंधित उपयोगिता प्रमाण भी जल्द भिजवाएं। उन्होंने बिजली, पानी एवं सड़क आदि प्रकरणों की जानकारी लेकर अधिकारियों से कहा कि  लंबित कार्य शीघ्र पूरे करें। पूरे जिले में कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया जाएगा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल के लंबित प्रकरण भी शीघ्र निस्तारित करने को कहा।

जिला कलेक्टर ने अवैध खनन, सरकारी विभागों को भूमि आवंटन, स्वच्छ भारत अभियान आदि योजनाओं की भी समीक्षा की।  बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार, अबु सूफियान चौहान सहित जिले के अधिकार मौजूद थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 3151781967955809371
item