71 साल के हुए बिग-बी, अगले साल हो जाएंगे 102 के!

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। बिग बी के नाम से विख्यात अमिताभ बच्चन आज 71 साल के हो गए हैं और अगले वर्ष 102 स...

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। बिग बी के नाम से विख्यात अमिताभ बच्चन आज 71 साल के हो गए हैं और अगले वर्ष 102 साल के हो जाएंगे । उनके बर्थडे पर ये खबर आप सबको यक़ीनन चौंका सकती है। लेकिन यह सच है।

जी हाँ, आज 11 अक्टूबर को 71 साल के हो चुके बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अगले साल 102 साल के हो जाएंगे। दरअसल अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म साइन की है, जिसमें वे 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका अदा करेंगे। फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन उनकी भूमिका वाली खबर पुख्ता है।

सूत्रों के अनुसार आर बाल्की इस फिल्म का निर्माण करेंगे। फिल्म में अन्य अभिनेता और अभिनेत्री की खोज अभी चल रही है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है।

लगभग 200 हिंदी फिल्मों में काम कर चुके अमिताभ का जन्म हिंदी के शलाका कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर 11 अक्टूबर 1942 को हुआ। उनके जन्म के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक अमरनाथ झा ने उनका नाम इंकलाब रखने का सुझाव दिया, लेकिन राष्ट्रकवि सुमित्र नंदन पंत द्वारा सुझाए गए नाम अमिताभ (जिसकी आभा कभी नहीं मिटती) ने देश-विदेश में अभिनय की कविता रच डाली।

अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अमिताभ ने लिखा, ‘‘अब मैं 71 का हो गया हूं। पिछले साल या सिर्फ एक दिन पहले मैं 70 साल का था। साल अब पहले की अपेक्षा ज्यादा तेज़ी से गुज़र रहे हैं।’’ अमिताभ आगे लिखते हैं, ‘‘शुरुआती सालों में समझदार होने और वयस्क होने और ज्यादा उम्र पाने की इच्छा थी। अब उतने ही प्रयास के साथ पहिए की गति रोकना चाहता हूं, इस उम्मीद के साथ कि यह पहले जैसा हो जाए।’’

बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि घड़ी में रात के बारह बजने से पहले शांति थी, लेकिन बारह बजते ही शहर में मौजूद परिवार के सदस्यों ने बधाई देनी शुरू कर दी। परिवार की ‘सबसे छोटी’ सदस्य (आराध्या) ने उनके लिए पहली बार ‘हैप्पी बर्थडे’ गाया। इन्हीं छोटे-छोटे लम्हों से किसी का जन्मदिन खास बनता है। इनके बाद बड़े लम्हें आते हैं। बाद में मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि वह लगातार काम करते रहेंगे।

जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर बॉलीवुड के शहंशाह बिग-बी, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को RajasthanNews1 network की ओर से ढेर साड़ी शुभकामनाएं। and wish you a very Happy Birthday and a prograssive year ahead.

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

सरकारी तंत्र में बदलाव की चली बयार

जयपुर। प्रदेश में भाजपा सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर जहां जनपथ पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है, वहीं प्रदेश में सरकारी तंत्र को और मजबूत बनाने के लिए कई सरकारी विभागों के ...

व्यवस्थाओं के अभाव में नाकाम न हो जाए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना

जयपुर। 13 दिसंबर को प्रदेश में भाजपा सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर जनपथ पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रदेश की स्वास्थ्य बीमा योजना को लॉन्च करेंगी। भाम...

हौसलों की उड़ान : लकड़ी के पृष्ठों पर चालीसा उकेर बनाया रिकार्ड

जयपुर। कहते हैं बुलन्द हौसलों के साथ परवाज भरी जाए तो फिर कोई मंजिल नामुमकिन नहीं होती और कोई राह मुश्किल नहीं होती। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है, झुंझुनूं जिले की खेतड़ी तहसील के नालपुर गां...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item