शकीरा के 'वाका वाका' ने यू-ट्यूब पर मचाई धूम, 1 अरब के पार पहुंचा आंकड़ा
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/01/waka-waka-song-of-shakira-cross-one-billion-marks-on-you-tube.html
कोलंबियाई सिंगर शकीरा अपनी आवाज के जादू से दुनियाभर में चर्चित हैं। साल 2010 फीफा वर्ल्ड कप का ऑफिशियल थीम सॉन्ग 'वाका वाका' की गायिका शकीरा के इस सॉन्ग की लोकप्रियता कौन वाकिफ नहीं है। शकीरा के इस मशहूर गीत को वीडियो शेयरिंग साइट यू-ट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
'वाका वाका' सॉन्ग के जरीए शकीरा यह मुकाम हासिल करने वाली तीसरी लातीन अमेरिकी कलाकार बन गईं है। शकीरा से पहले ब्रूनो मार्स, मार्क रॉनसन और एनरिक इग्लेसियस यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शकीरा ने एक ट्वीट कर कहा कि, 'वाह 'वाका वाका' को एक अरब से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वह गाना और वह वीडियो जिसने मेरी दुनिया बदल दी।'
शकीरा के इस सॉन्ग को यू-ट्यूब पर ऑफिशियल अकाउंट shakiraVEVO ने 4 जून 2010 के दिन अपलोड किया था, जिसे अब तक कुल 1 अरब 36 लाख 41 हजार ज्यादा लोग देख चुके हैं।
'वाका वाका' सॉन्ग के जरीए शकीरा यह मुकाम हासिल करने वाली तीसरी लातीन अमेरिकी कलाकार बन गईं है। शकीरा से पहले ब्रूनो मार्स, मार्क रॉनसन और एनरिक इग्लेसियस यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शकीरा ने एक ट्वीट कर कहा कि, 'वाह 'वाका वाका' को एक अरब से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वह गाना और वह वीडियो जिसने मेरी दुनिया बदल दी।'
Wow! Waka Waka now has more than a BILLION views! The song and the video that changed my life. https://t.co/0W2ycgt3DI Shak
— Shakira (@shakira) January 25, 2016
गौरतलब है कि इस वीडियो की शूटिंग के दौरान 2010 में शकीरा की मुलाकात अपने प्रेमी और मशहूर फुटबॉलर गेरार्द पिक से हुई थी। शकीरा और गेरार्द के दो बच्चे मीलान और साशा हैं।शकीरा के इस सॉन्ग को यू-ट्यूब पर ऑफिशियल अकाउंट shakiraVEVO ने 4 जून 2010 के दिन अपलोड किया था, जिसे अब तक कुल 1 अरब 36 लाख 41 हजार ज्यादा लोग देख चुके हैं।