भारतीय मूल के ध्रुव आईक्यू टेस्ट में आइंस्टीन और हॉकिंग से आगे निकले
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/08/Indian-origin-Dhruv-came-forward-to-Einstein-and-Hawking-in-IQ-test.html
लंदन। भारतीय मूल के ध्रुव तलाती, जो कि वर्तमान में लंदन में रह रहे हैं, उन्होंने आईक्यू टेस्ट में अब तक के सबसे ज्यादा अंक हासिल कर पूरी दुनिया में नाम रोशन किया है। ध्रुव ने आईक्यू टेस्ट में 162 अंक हासिल करके अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग को भी पीछे छोड़ दिया है।
दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी आईक्यू टेस्ट सोसाइटी मेनसा टेस्ट में ध्रुव ने यह स्कोर हासिल किया हैं। खबर के मुताबिक ध्रुव ने मेनसा का कैटल थर्ड-बी पेपर पिछले महीने जुलाई में दिया था, जहां ध्रुव ने दिग्गज वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और हॉकिंग से भी 2 अंक ज्यादा हासिल किए हैं।
इसके साथ ही 10 साल का ध्रुव दुनिया के उन चुनिंदा लोगों में शामिल हो गया है, जिन्होंने ना सिर्फ सबसे ज्यादा स्कोर हासिल किया, बल्कि सबसे ज्यादा दिमाग वाले इंसान का ख़िताब भी हासिल किया।
बार्किंगसाइड के फुलवुड प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले ध्रुव ने कहा, “टेस्ट ज्यादा मुश्किल नहीं था, मगर इसे पूरा करने के लिए काफी कम समय दिया गया, जिससे थोड़ी मुश्किल हुई।” धुव्र क्रिकेट और टेनिस भी बेहतरीन खेलते हैं, लेकिन बड़े होकर उनका रोबोटिक एक्सपर्ट बनने का सपना है। टेस्ट के दौरान ध्रुव को 150 सवाल का सामना करना था।
Dhruv | I Q Test | London | Einstein | Stephen Hawking | धुव्र | आईक्यू टेस्ट | आइंस्टीन | स्टीफन हॉकिंग
दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी आईक्यू टेस्ट सोसाइटी मेनसा टेस्ट में ध्रुव ने यह स्कोर हासिल किया हैं। खबर के मुताबिक ध्रुव ने मेनसा का कैटल थर्ड-बी पेपर पिछले महीने जुलाई में दिया था, जहां ध्रुव ने दिग्गज वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और हॉकिंग से भी 2 अंक ज्यादा हासिल किए हैं।
इसके साथ ही 10 साल का ध्रुव दुनिया के उन चुनिंदा लोगों में शामिल हो गया है, जिन्होंने ना सिर्फ सबसे ज्यादा स्कोर हासिल किया, बल्कि सबसे ज्यादा दिमाग वाले इंसान का ख़िताब भी हासिल किया।
बार्किंगसाइड के फुलवुड प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले ध्रुव ने कहा, “टेस्ट ज्यादा मुश्किल नहीं था, मगर इसे पूरा करने के लिए काफी कम समय दिया गया, जिससे थोड़ी मुश्किल हुई।” धुव्र क्रिकेट और टेनिस भी बेहतरीन खेलते हैं, लेकिन बड़े होकर उनका रोबोटिक एक्सपर्ट बनने का सपना है। टेस्ट के दौरान ध्रुव को 150 सवाल का सामना करना था।
Dhruv | I Q Test | London | Einstein | Stephen Hawking | धुव्र | आईक्यू टेस्ट | आइंस्टीन | स्टीफन हॉकिंग