कश्मीर मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में शुक्रवार को होगी सर्वदलीय बैठक
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/08/all-party-meeting-about-kashmir-issue-on-friday-in-presence-pm-modi.html
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सेना और अलगाववादियों में हुई झड़प में मारे गए आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद राज्य में बिगड़े हुए हालातों के बीच कर्फ्यू एवं तनावग्रस्त माहौल मे जी रहे जम्मू कश्मीर के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रयास लगातार जारी है। इसी बीच कश्मीर मामले को लेकर एक सर्वदलीय बैठक आयोजित होगी, जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर मामले पर 12 अगस्त को एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे, जो इस मसले को लेकर उच्चाधिकारियों से बातचीत करेंगे एवं स्थिति पर जल्द काबू पाने तथा हालात को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए दिशा निर्देश प्रदान करेंगे। वहीं पड़ौसी मुल्क के साथ इस मसले को बनी हुई स्थितियों के बारे में भी बातचीत की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले करीब एक माह से घाटी के अधिकांश इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। साथ ही कई इलाकों में झड़पें भी सामने आई है, जिसे लेकर कई जगहों पर कर्फ्यू की स्थिति बरकरार है। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से हालात पर काबू पाने और स्थिति को सामान्य किए जाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रह हैं।
Jammu | Kashmir | PM Modi | Narendra Modi | All-party meeting | जम्मू कश्मीर | श्रीनगर | बुरहान वानी | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी | सर्वदलीय बैठक
जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर मामले पर 12 अगस्त को एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे, जो इस मसले को लेकर उच्चाधिकारियों से बातचीत करेंगे एवं स्थिति पर जल्द काबू पाने तथा हालात को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए दिशा निर्देश प्रदान करेंगे। वहीं पड़ौसी मुल्क के साथ इस मसले को बनी हुई स्थितियों के बारे में भी बातचीत की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले करीब एक माह से घाटी के अधिकांश इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। साथ ही कई इलाकों में झड़पें भी सामने आई है, जिसे लेकर कई जगहों पर कर्फ्यू की स्थिति बरकरार है। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से हालात पर काबू पाने और स्थिति को सामान्य किए जाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रह हैं।
Jammu | Kashmir | PM Modi | Narendra Modi | All-party meeting | जम्मू कश्मीर | श्रीनगर | बुरहान वानी | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी | सर्वदलीय बैठक