वीडियो : जयपुर में टीवी एक्टेस स्मिता बंसल ने किया मैक्स फैशन के दो स्टोर्स का उद्घाटन
जयपुर। मशहूर टेलीविजन एवं बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री स्मिता बंसल ने बुधवार को राजधानी जयपुर में राजापार्क स्थित पिंक स्कवायर मॉल में गारमेंट श...
https://khabarrn1.blogspot.com/2017/03/blog-post_14.html
जयपुर। मशहूर टेलीविजन एवं बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री स्मिता बंसल ने बुधवार को राजधानी जयपुर में राजापार्क स्थित पिंक स्कवायर मॉल में गारमेंट शोरूम मेक्स का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्मिता ने मेक्स के परिधान पहन रैम्प पर कैटवाक भी किया, जिसमें उनके साथ अन्य कई मॉडल्स भी मौजूद रही। स्मिता ने शोरूम का उद्घाटन करने के साथ ही मेक्स के स्प्रिंग समर सीजन लोगो का अनावरण भी किया।
इस अवसर पर मेक्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संदीप नारैन ने कहा कि हम जयपुर में दो नए रिटेल स्टोर्स की शुरूआत करने पर बहुत उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम साल 2017 में मैक्स के कुल 200 स्टोर स्थापित करें। वहीं मैक्स फैशन इंडिया के बिजनेस हैड सौरभ गर्ग ने कहा कि हम अपने बिजनेस का विस्तार कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य जयपुर शहर के लोगों को बेहतर सेवा एवं उत्पाद प्रदान करना है। जयपुर में राजापार्क स्थित पिंक स्कवायर मॉल और चौमूं पुलिस स्थित ट्राइटन मॉल में मैक्स के रिटेल स्टोर्स की शुरूआत के साथ ही राजस्थान में मैक्स के कुल 5 स्टोर्स हो गए हैं, जिसे हम काफी उत्साहित हैं।
इस अवसर पर मेक्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संदीप नारैन ने कहा कि हम जयपुर में दो नए रिटेल स्टोर्स की शुरूआत करने पर बहुत उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम साल 2017 में मैक्स के कुल 200 स्टोर स्थापित करें। वहीं मैक्स फैशन इंडिया के बिजनेस हैड सौरभ गर्ग ने कहा कि हम अपने बिजनेस का विस्तार कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य जयपुर शहर के लोगों को बेहतर सेवा एवं उत्पाद प्रदान करना है। जयपुर में राजापार्क स्थित पिंक स्कवायर मॉल और चौमूं पुलिस स्थित ट्राइटन मॉल में मैक्स के रिटेल स्टोर्स की शुरूआत के साथ ही राजस्थान में मैक्स के कुल 5 स्टोर्स हो गए हैं, जिसे हम काफी उत्साहित हैं।