Rio Olympic LIVE : गोल्ड से चूकी भारत की पीवी सिंधू, मारिन ने सिंधू को 15-21 से हराया।
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/08/rio-olympic-live-match-between-pv-sindhu-and-Carolina-Marin.html
रियो डी जेनेरियो। रियो ओलंपिक में महिला बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतने के लिए उतरी भारत की महिला शटलर पीवी सिंधू और स्पेन की कैरोलिना मारिन के बीच हुए मुकाबले में पीवी सिंधू मैच में मात खाकर गोल्ड से चूक गई है।
सिंधू और मारिन के बीच हुए इस मुकाबले का पहला सेट सिंधू ने जीता, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पहले सेट में सिंधू ने मारिन को 21-19 से हराया। जबकि दूसरे में उन्हें 12-21 से हार झेलनी पड़ी। मैच के तीसरे एवं निर्णायक मुकाबले में मारिन ने सिंधू को 15-21 से हराया।
भले ही इस मुकाबले में पीवी सिंधू को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उनका गजब का आत्मविश्वास औश्र अंतिम समय तक जीत के लिए जुटे रहने के प्रयास ने उनकी शानदार प्रतिभा को उजागर किया है। हालांकि भारत के खाते में इस हार से गोल्ड हासिल नहीं हो पाया है, लेकिन यह कम नहीं है कि पीवी सिंधू की वजह से ही भारत की झोली में सिल्वर मैडल आया है।
ऐसे में सिंधू ने भारत के लिए सिल्वर मैडल जीत कर एक जश्न का मौका दिलवाया है। यह पहला ऐसा मौका है, जब भारत की ओर से कोई महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ओलम्पिक के फाइनल में पहुंची है। ऐसे में यह भारत के लिए बहुत बड़ और गौरव की बात है।
ये हैं कैरोलिना मारिन
5 फुट 8 इंच की कैरिलोना स्पेन की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2009 में पहली बार अपने देश के लिए जुनियर यूरोपियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। इसके बाद उन्होंने अगले सात साल में 19 टाइटल जीते, उन्हें 8 बार फाइनल में हार मिली है। सात के अंतरराष्ट्रीय करियर में मारिन ने अब तक 239 मुकाबले जीते हैं और 74 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 23 साल की कैरोलिना की सबसे बड़ी ताकत है, उनकी वह लंबी रैली गेम में नहीं थकना। दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी कैरोलिना पावर गेम में विश्वास रखती हैं। पिछले एक साल से कैरोलिना रैंकिंग में नंबर एक पर बनी हुई हैं, लेकिन कैरोलिना को 2012 के ओलंपिक में सेमिफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
P V Sindhu, Rio Olympic Final, Carolina Marin, Gold Madel, Badminton, Rio Olympic Final, रियो ओलिंपिक, पीवी सिंधू, कैरोलिना मारिन, रजत पदक, बैडमिंटन खिलाड़ी
सिंधू और मारिन के बीच हुए इस मुकाबले का पहला सेट सिंधू ने जीता, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पहले सेट में सिंधू ने मारिन को 21-19 से हराया। जबकि दूसरे में उन्हें 12-21 से हार झेलनी पड़ी। मैच के तीसरे एवं निर्णायक मुकाबले में मारिन ने सिंधू को 15-21 से हराया।
भले ही इस मुकाबले में पीवी सिंधू को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उनका गजब का आत्मविश्वास औश्र अंतिम समय तक जीत के लिए जुटे रहने के प्रयास ने उनकी शानदार प्रतिभा को उजागर किया है। हालांकि भारत के खाते में इस हार से गोल्ड हासिल नहीं हो पाया है, लेकिन यह कम नहीं है कि पीवी सिंधू की वजह से ही भारत की झोली में सिल्वर मैडल आया है।
ऐसे में सिंधू ने भारत के लिए सिल्वर मैडल जीत कर एक जश्न का मौका दिलवाया है। यह पहला ऐसा मौका है, जब भारत की ओर से कोई महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ओलम्पिक के फाइनल में पहुंची है। ऐसे में यह भारत के लिए बहुत बड़ और गौरव की बात है।
ये हैं कैरोलिना मारिन
5 फुट 8 इंच की कैरिलोना स्पेन की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2009 में पहली बार अपने देश के लिए जुनियर यूरोपियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। इसके बाद उन्होंने अगले सात साल में 19 टाइटल जीते, उन्हें 8 बार फाइनल में हार मिली है। सात के अंतरराष्ट्रीय करियर में मारिन ने अब तक 239 मुकाबले जीते हैं और 74 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 23 साल की कैरोलिना की सबसे बड़ी ताकत है, उनकी वह लंबी रैली गेम में नहीं थकना। दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी कैरोलिना पावर गेम में विश्वास रखती हैं। पिछले एक साल से कैरोलिना रैंकिंग में नंबर एक पर बनी हुई हैं, लेकिन कैरोलिना को 2012 के ओलंपिक में सेमिफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
P V Sindhu, Rio Olympic Final, Carolina Marin, Gold Madel, Badminton, Rio Olympic Final, रियो ओलिंपिक, पीवी सिंधू, कैरोलिना मारिन, रजत पदक, बैडमिंटन खिलाड़ी