रियो ओलिंपिक : गोल्ड के लिए आज स्पेन की कैरोलिना मारिन से भिड़ेंगी पीवी सिंधू

P V Sindhu, Rio Olympic Final, Carolina Marin, Gold Madel, Badminton, Rio Olympic Final, रियो ओलिंपिक, पीवी सिंधू, कैरोलिना मारिन, रजत पदक, बैडमिंटन खिलाड़ी
रियो डी जेनेरियो। रियो ओलिंपिक के खेलगांव में आज भारत की महिला शटलर पीवी सिंधू का मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मारिन से होगा, जहां वे गोल्ड के लिए भिड़ेंगी। भारत की झोली में रजत पदक डालने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू इस मुकाबले को लेकर भरपूर आत्मविश्वास से लबरेज हैं, वहीं उनके सामने खेलने वाली स्पेन की कैरोलिना मारिन दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।

भारत की महिला शटलर पीवी सिंधु स्वर्णपरी बनने के अपने और देशभर के सपने से अब महज एक कदम दूर हैं। सेमिफाइन में जीत हासिल कर देश के नाम रजत पदक कर चुकी पीवी सिंधू आज गोल्ड हासिल करने के लिए स्पेन की खिलाड़ी कैरोलिना मारिन से भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे के सामने होंगी।

देशभर की उम्मीद भरी नजरें अब भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पर टिकी हुए है और उम्मीद की जा रही है कि सिंधु रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद अब देश के खाते में गोल्ड मेडल भी डाल सकती हैं। सिंधु ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। यह इसलिए भी खास हो जाता है कि यह पहला ओलिंपिक है, जिसमें सिंधु हिस्सा ले रही हैं।

सिंधु के लिए यह मैच चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन वह पूरे आत्मविश्वास से लबरेज हैं और जीत के लिए जी जान लगाने को तैयार हैं। पूरे ओलंपिक में सिंधु अब तक सिर्फ एक गेम हारी हैं। बैडमिंटन के एक मैच में तीन गेम होते हैं। सिंधु ने रियो ओलंपिक में अब तक अपने पांचों मैच जीते हैं। इन पांच मैचों में उन्होंने 10 गेम जीते हैं और सिर्फ एक गेम हारी हैं। यही सिंधु को फाइनल में पहुंचने की बड़ी वजह रही है।

उल्लेखनीय है कि स्वर्ण पदक के लिए आज होने फाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिना मारिन को हराना आसान नहीं होगा पर सिंधु ऐसा पहले भी कर चुकी हैं। पिछले साल डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में उन्होंने मारिन के खिलाफ जीत दर्ज की थी। सिंधु और मारिन अब तक सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें से चार बार मारिन और तीन बार सिंधु ने जीत हासिल की है।



P V Sindhu, Rio Olympic Final, Carolina Marin, Gold Madel, Badminton, Rio Olympic Final, रियो ओलिंपिक, पीवी सिंधू, कैरोलिना मारिन, रजत पदक, बैडमिंटन खिलाड़ी

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Sports 4182660467844729856
item