Photos : आयरलैंड के पीएम ने नरेंद्र मोदी को दी क्रिकेट टीम की 'मोदी' नाम वाली जर्सी

Narendra Modi, narendra modi in Dublin Ireland, आयरलैंड के पीएम, नरेंद्र मोदी, इंडा केनी, डबलिन सिटी सेंटर, क्रिकेट टीम की 'मोदी' नाम वाली जर्सी
साभार फोटो : पीआईबी
नई दिल्ली। आयरलैंड और अमेरिका की सात दिवसीय यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा पर आयरलैंड पहुंचे हैं, जहां डबलिन सिटी सेंटर के सरकारी भवन में वहां के प्रधानमंत्री इंडा केनी के साथ बातचीत की और उसके बाद केनी, मोदी के सम्मान में कामकाजी भोज का आयोजन किया।

यात्रा के बारे में मोदी ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा,  'हम आने वाले सालों में आयरलैंड के साथ आर्थिक संबंधों और लोगों के बीच सम्पर्क को और मजबूत बनाने की उम्मीद करते हैं'।

Narendra Modi, narendra modi in Dublin Ireland, आयरलैंड के पीएम, नरेंद्र मोदी, इंडा केनी, डबलिन सिटी सेंटर, क्रिकेट टीम की 'मोदी' नाम वाली जर्सी
आयरलैंड की संक्षिप्त यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां अपने समकक्ष इंडा केनी से मुलाकात की। केनी ने उन्हें आयरिश क्रिकेट टीम की एक जर्सी भेंट की, जिसमें मोदी का नाम भी लिखा हुआ था। उन्होंने एक क्रिकेट बैट और बॉल भी उपहार में दी।

आयरिश प्रधानमंत्री के कार्यालय में पीएम ने विजिटर बुक पर हस्ताक्षर भी किए। पिछले 59 सालों में आयरलैंड की यात्रा करने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। पीएम आयरलैंड के बाद अमेरिका जाएंगे।
Narendra Modi, narendra modi in Dublin Ireland, आयरलैंड के पीएम, नरेंद्र मोदी, इंडा केनी, डबलिन सिटी सेंटर, क्रिकेट टीम की 'मोदी' नाम वाली जर्सी

उल्लेखनीय है कि भारत और आयरलैंड के बीच संबंध स्वतंत्रता के बाद से ही हैं और साल 2013 में दोनों देशों के बीच वस्तु और सेवाओं का कुल कारोबार 2.48 अरब यूरो का था।

आयरलैंड में भारतीय मूल के करीब 26 हजार लोग रहते हैं जिनमें से लगभग 17 हजार भारतीय नागरिक हैं। इनमें काफी संख्या में डॉक्टर, नर्स और कुछ अन्य सूचना प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में कार्यरत हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 3281657266762298736
item