सुविधाओं के अभाव में सुबोध कॉलेज में स्टूडेंट्स ने किया हंगामा

Jaipur, Rajasthan, Subodh College Jaipur,  Students Protest
जयपुर। राजधानी जयपुर के सुबोध कॉलेज में स्टूडेंट्स ने आज जमकर हंगामा मचाया। छात्र कक्षाएं छोड़कर कॉलेज कैम्पस में जमा हो गए और कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। स्टूडेंट्स का कहना था कि कॉलेज प्रशासन द्वारा आए दिन मनमाने नियम-कायदे थोप दिए जाते हैं, बिना जायज वजहों के फाइन लगा दिए जाते हैं। यहां तक कि प्रोस्पेक्ट्स में किए गए दावे पूरे नहीं किए गए हैं।

एबीवीपी इकाई अध्यक्ष कर्णसिंह के नेतृत्व में किए गए विरोध प्रदर्शन में छात्रों के साथ छात्राएं भी शामिल हुई। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में जिम, खेल मैदान, कॉमन रूम जैसी पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं, जो है उनमें भी दोपहर 2 बजे बाद प्रवेश दिया जाता है। छात्रों ने की है मांग कि कॉलेज में जिम, खेल मैदान, कॉमन रूम जैसी सुविधाओं के लिए सुबह प्रवेश ​दिया जाए, सभी स्टूडेंट्स के लिए फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध हो।

वहीं दूसरी ओर, कॉलेज प्राचार्य केबी शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट्स की मांगों को हमेशा ध्यान में रखा जाता हैं। कॉलेज में सभी सुविधाएं हैं, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स प्रशासन से वार्ता के बजाय हंगामे पर आमादा हो गए, जिसके कारण कॉलेज में माहौल खराअ हुआ है।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1570859134332532974
item