अक्टूबर में भी चुभती धूप से हाल-बेहाल
अक्टूबर का पहला सप्ताह बीत जाने केे बावजूद अभी तक पड़ रही गर्मी के कारण लोगों को दिन में चैन नहीं मिल पा रहा है। हालांकि सुबह-शाम में मौसम में कुछ नरमी देखने को मिल रही है। राजधानी जयपुर में बीते एक पखवाड़े से गर्मी और उमस ने परेशान कर रखा है। साथ ही गर्मी का दौर लम्बा चलने के कारण एवं मानसून की नाराजगी के चलते पेयजल में होने वाली खपत को लेकर जलदाय और जलसंसाधन विभाग की मुश्किलें भी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
मौसम विभाग की माने तो मानसून विदाई ले चुका है। ऐसे में अब बरसात की संभावना ना के बराकर ही है। हालांकि ऋतु परिवर्तन के साथ मौसम ने अपने बदलाव का संकेत दिया है, जिससे अब सुबह-शाम गर्मी का आभास कम होने लगा है और सुबह मामूली सर्दी का आभास होने लगेगा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस बार ज्यादा गर्मी पडऩे के कारण सर्दी का दौर भी लंबा चल सकता है तथा सामान्य से ज्यादा सर्दी पडऩे की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग की माने तो तेज गर्मी और उमस से बरसता की भी संभावना बनती है। लेकिन फिलहाल बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।