'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' में अपनी महती भूमिका निभाएं : भदेल

Anita Bhadel Ajmer, minister-anita-bhadel, जयपुर, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
जयपुर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने मंगलवार को जयपुर स्थित हरिश चन्द्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के द्वितीय चरण की एक दिवसीय आमूखीकरण कार्यशाला में उपस्थित जिला प्रमुखों से आह्वान किया कि वे पंचायतीराज की संरचना का सदुपयोग करते हुए ग्राम स्तर तक बेटियों की सुरक्षा और उनके शैक्षिक विकास के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को अभियान के रूप में लेकर सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएं।

कार्यशाला में मंत्री भदेल ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं महत्वपूर्ण है तथा ये संस्थाएं ग्राम स्तर तक योजनाओं एवं कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से पहुंचाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि आप सभी जिला प्रपुख पंचायतीराज की संरचना का सदुपयोग करते हुए अपने-अपने जिलों में जाकर शिशु लिंगानुपात के मुद्दों को ग्राम पंचायत के माध्यम से उठाये तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोगात्म भूमिका निभाएं।

भदेल ने कहा कि गैरसरकारी संस्थाएं भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को ग्राम स्तर तक सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदाने करें। उन्होंने कहा कि उनके इस कार्य में महिला एवं बाल विकास विभाग की ग्राम स्तर तक की संरचना का भी वे बेहतर उपयोग कर सकते हैं अथवा सहयोग ले सकते हैं।

इस अवसर महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के घटते हुए लिंगानुपात को देखते हुए भारत सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राज्य के जिन दस जिलों में लिंगानपात कम है, वहां जिला प्रमुख एवं गैरसरकारी संस्था बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं को गति प्रदान करें।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 7748822907804707412
item